विद्यार्थियों के लिए 5 अनोखे तरीके, पैसे कमाना होगा आसान

Typing jobs for students from home: आज के विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाने की चुनौती का भी सामना पड़ रहा हैं। इस चुनौती को आसान करने के लिए कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में जानें, जिनकी मदद से आप अपना जेब खर्च निकाल सकते हैं।

आज के समय में बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्हें अपनी पढ़ाई के साथ अपने घर की जिम्मेदारी भी संभालनी पड़ती हैं। कुछ विद्यार्थी अपना खर्चा स्वयं निकालने चाहते हैं। वही कुछ ऐसे हैं, जो अपनी पढ़ाई का खर्चा भी स्वयं ही उठा रहे हैं। इसलिए आज मैं हर उस विद्यार्थी के लिए पैसे कमाने का अवसर लेकर आया हूँ, जिसे पैसे की सख्त जरूरत हैं।

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी typing jobs हैं, जिनकी मदद से हर कोई पैसे कमा सकते हैं। लेकिन मैं इन सभी के बारे में बताकर आपका समय खराब नहीं करना चाहता। क्योंकि मुझे पता हैं कि आप भी सबसे बढ़िया नौकरी की तलाश में हैं, जिनकी मदद से जलद से जलद और अच्छा खासा पैसा कमा सकें।

Table of Contents

Data Entry Typing Jobs For Students From Home

data entry Typing Jobs For Students From Home

Data Entry काफी पहले से सबसे बढ़िया typing jobs में सबसे ऊपर आने वाली नौकरियों में से एक हैं, आज भी यह सबसे अच्छी typing jobs for students from home में से एक हैं। आज के युग में जहां हर एक काम में किसी ना किसी Data की जरूरत पड़ती रहती हैं, Data Entry ऐसा काम है जिसके बिना कोई भी कुछ भी सही तरीके से नहीं हो सकता।

हर एक business को चलाने के लिए data entry की बहुत ज्यादा जरूरत, ताकी उसमें चल रहे सारे काम को सही से देखा जा सकें। इसी तरह लगभग हर एक काम में data entry की जरूरत होती हैं।

Data Entry क्या है?

Data entry एक ऐसा काम है, जिसमें आपको किसी data को कंपनी की Data folder में डालना होता है, यह data किसी भी प्रकार की जानकारी हो सकती हैं। Data entry में आपको हर एक समय के अंतराल (time period) के बाद update करना होता हैं। इसके साथ साथ आपको इस data को digital formats में संभाल कर रखना होता हैं।

इस data को digital formats में इसलिए रखा जाता हैं ताकी जरूरe होने पर इसे कही भी कभी भी इस्तेमाल किया जा सकें। आपको यह data कैसे भी मिल सकता है, हो सकता हैं कंपनी आपको एक कागज पर कुछ जानकारी लिखकर दे और कहे कि इसे digital formats में डाल दो या फिर यह पहले से डिजिटल हो और आपको इसे किसी अन्य file में लिखना हो।

Data Entry में क्या काम करना होता हैं?

Data Entry की नौकरी बहुत सारे अलग-अलग काम को जोड़कर बनती हैं, इसमें आपको typing, transcribe, validation, और और update करना होता हैं। इन सभी कामों को का data entry में अलग role होता हैं।

Typing text

इसमें आपको हर प्रकार की जानकारी को अलग-अलग FILES में type करना होता हैं, जिसमें document, spreadsheets और इनके जैसी बहुत सी अलग files होती हैं। इसलिए data entry की नौकरी के लिए आपको इन सभी files में काम करना आना चाहिए।

Transcribing Information

Data Entry की नौकरी में आपको काफी बार किसी Audio file, handwriting या फिर किसी के द्वारा बोले जाने वाली जानकारी को समझकर कंप्यूटर में type करके रखना होगा। यह जानकारी किसी भी भाषा में हो सकती हैं या फिर हो सकता है कि आपको किसी अन्य भाषा में जानकारी को लिखना हो। इसलिए इस नौकरी में आपको अलग-अलग भाषाओं के ज्ञान की भी जरूरत पड़ सकती हैं।

Data Validation

काम चाहे कोई भी हो लेकिन उसे सही से करना हर किसी की जिम्मेवारी होती हैं। इसलिए data entry की नौकरी में आपको अपने द्वारा input की हुई हर उस जानकारी को गौर से देखकर जांच करनी है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई गलती ना हो जिससे कंपनी को नुकसान उठाना पड़ जाए।

Database Update

हर एक इंसान समय के साथ बदलता रहता हैं, इसके साथ हर किसी से जुड़ी कुछ जानकारी भी समय के साथ बदलती हैं। इसलिए इस नौकरी में आपको हर एक बदलती जानकारी का ध्यान रखना होता हैं। जैसे ही कंपनी के database में इकट्ठा जानकारी में से किसी भी जानकारी में कोई बदलाव आता है, आपको उस जानकारी को उसी समय बदलना होता हैं। यानी कि आपको database update करना होता हैं।

Data Entry की नौकरी कैसे प्राप्त करें?

Data entry typing jobs from home के लिए सबसे पहले typing, transcribing, Error checking जैसी skills सीखनी होगी। इसके साथ आपको अपनी typing speed and accuracy पर बहुत ध्यान देना होगा, क्योंकि इस नौकरी में इसकी बहुत ज्यादा जरूरत होती हैं।

इसके साथ-साथ आपको कंप्यूटर चलाने के बारे में भी थोड़ी जानकारी होनी चाहिए, ताकि कभी कोई दिक्कत आने पर आप स्वयं ही उसे सही कर सके। Data entry की नौकरी में बहुत से tools इस्तेमाल होते है जो इस काम को आसान बना देते हैं, तो इन tools को देखना ना भूले।

इसके बाद अपना एक resume बनाए और आपकी पसंद की किसी भी कंपनी में work from home के लिए इस नौकरी के लिए apply कर दें। जिसके बाद कंपनी को अगर आपको resume पसंद आया तो आपको नौकरी के लिए interview पर बुला लेंगे। जिसको देने के बाद आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Sites for work from home jobs.

Data Entry typing jobs for students from home से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Data Entry की नौकरी में हर जगह अलग-अलग salary हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पैसे देने वाली कंपनियां Bangalore, Pune और Kolkata जैसी बड़ी cities में हैं, जो कि 25 से 30 हजार के बीच हैं। अन्य किसी भी जगह इस नौकरी की शुरुआत में आपको 12 से 25 हजार तक रुपये मिल जाएंगे।

CityAverage Salary per Month
(INR)
Bangalore26 तक हजार हर महीने
Kolkata28 तक हजार हर महीने
Pune26 तक हजार हर महीने
Other cities18 तक हजार हर महीने

Audio Transcription Typing Jobs For Students From Home

audio transcription Typing Jobs For Students From Home

Audio Transcription की नौकरी का बहुत पहले से इस दुनिया में हैं। अगर आपने कभी किसी फिल्म में गोर से देखा हो तो आपको पता होगा की पहले के समय में बहुत से राजा महाराजा अपने खत किसी अन्य व्यक्ति से लिखवाते थे। राजा कुछ भी बोलता तो खत लिखने वाला वही शब्द खत में लिख देता था। इस काम को Audio Transcription कहते हैं।

लेकिन आज के digital युग में यह नौकरी भी ऑनलाइन की जा सकती हैं। जिसमें आपको एक Audio file दी जाती हैं और उसे सुनकर आपको typing करनी होती हैं।

Audio transcription क्या है?

किसी भी Audio या फिर video को सुनकर, समझ कर उसे किसी भी जगह लिखना Audio Transcription कहलाता हैं। Audio transcribe करते समय आपको उस भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी हैं। इसमें गलती बहुत कम होनी चाहिए क्योंकि किसी भी भाषा में एक छोटी सी गलती, बात का पूरा मतलब बदल सकती हैं।

Audio Transcriber का क्या काम होता है?

हर Audio Transcriber का काम किसी उसे दी गई Audio को ध्यान से सुनकर उसे लिखना होता हैं, इसके साथ अगर वह कोई गलती करता है तो उसे उसी समय सही करने की जिम्मेवारी भी Audio Transcriber की होती हैं। एक Audio को लिखते समय Audio Transcriber को हर छोटी से छोटी बात को उसी तरह लिखना होता है जैसे उसे बोला गया हैं।

अगर किसी Audio में कौन कितना और कब बोलता हैं, उसे बताना भी Audio Transcriber की जिम्मेवारी हैं। उदाहरण के लिए एक व्यक्ति किसी Audio में 1 मिनट 10 सेकंड पर बोलना शुरू करता हैं तो उसे बताने के लिए Audio Transcriber को उस व्यक्ति के नाम के साथ समय लिखना होगा।

Example:- [01:30] Speaker 1: Hello, Everyone.

Audio Transcription Typing Jobs For Students From Home पाने के लिए क्या करना होगा?

Audio Transcription jobs for student from home के लिए आपको इस नौकरी से जुड़ी सारी Skills में माहिर बनना पड़ेगा। उसके बाद अपनी एक professional profile बनाए जिसमें साफ तौर पर बताया गया हो की आप एक Audio Transcriber हैं और आपको इस काम को करते हुए कितने साल हो गए हैं।

इसके बाद इस प्रोफाइल के जरिए नौकरी देने वाले platforms पर अपनी आईडी बनाए और नौकरी के लिए apply करें।

List of sites for job.

Audio Transcription Typing Jobs For Students From Home से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Audio Transcription का अलग-अलग जगह इस्तेमाल होता है, इसलिए हर जगह इसकी तनख्वाह अलग हैं। Audio transcriber की जरूरत Entertainment Company, Podcast, Court, Medical institute, Hospital, Government Agencies, Market research, Content creation platforms और इनके साथ बहुत सी जगहों पर होता हैं।

Field/ IndustryAverage Monthly Salary
(INR)
General Transcription20 – 40 हजार हर महीने
Medical Transcription20 – 30 हजार हर महीने
Legal Transcription15 – 30 हजार हर महीने
Educational Transcription20 – 40 हजार हर महीने
Podcast Transcription20 – 30 हजार हर महीने
Government Transcription20 – 50 हजार हर महीने

Copy Typing Jobs For Students From Home

copytyping Typing Jobs For Students From Home

Typing jobs for students from home में यह नौकरी सबसे आसान नौकरी में सबसे आसान नौकरी हैं। क्योंकि इसमें आपको बस copy and paste वाला काम करना हैं। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसे काम के लिए कोई आपको नौकरी पर क्यों रखेगा, यह काम तो किसी computer software से भी किया जा सकता हैं।

तो दोस्तों, इतना तो आपको भी पता हैं कि चाहे कोई भी software हो, एक इंसान के द्वारा लिखे शब्दों को Scan करके उन्हें हूबहू लिखना, एक तरह से नामुमकिन हैं। इसलिए इस काम के लिए इंसानों को ही नौकरी पर रखा जाता हैं।

Copy Typing Jobs For Students From Home में क्या काम होता हैं?

इस नौकरी में आपको किसी भी पुरानी किताब या हाथ से लिखी किताबों को digital document में लिखना होता हैं। इसके साथ आपको Manuscript, legal document, business reports and academic notes को किसी ऐसे digital file में लिखना होता हैं जिसे कभी भी बदला जा सके या edit किया जा सकें।

इस नौकरी में आपकी typing speed and accuracy बहुत महत्वपूर्ण होती हैं, क्योंकि जो व्यक्ति उसे दिये काम को जल्दी और सही करेगा उसे ही कंपनी नौकरी देगी। इसलिए अपनी typing speed के साथ अपनी accuracy पर भी पूरा ध्यान दें।

Copy Typing Jobs For Students From Home के जरिए आप कितने पैसे कमा सकते हैं?

Copy Typing में आपको हर एक पेज लिखने के बदले पैसे मिलते हैं। एक पेज लिखने के 10 से 50 रुपये मिलते हैं। अब यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप इस काम से कितने पैसे कमा सकते हैं। अगर आप एक घंटे में 10 page लिख सकते हैं तो आपकी एक घंटे की कमाई 100 से 500 रुपये हो सकती हैं।

अब आप एक दिन में कितने समय काम करते हैं यह आप पर निर्भर करता हैं।

PDF to Word/Excel Typing Jobs For Students From Home

pdf to word/excel Typing Jobs For Students From Home

जैसे की इसके नाम से पता चल रहा हैं कि इसमें pdf files को word/excel files में बदला जाता हैं। इस काम के लिए आज आपको बहुत से online tools मिल जाएंगे लेकिन कोई भी tool इस काम को सही तरीके से नहीं कर पाता हैं। इसलिए इस काम को बिलकुल सही तरीके से करने के लिए typing jobs के लिए पोस्ट निकलती रहती हैं।

PDF to Word/Excel Typing Jobs For Students From Home में क्या काम होता हैं?

इस नौकरी में आपको एक pdf file दी जाती हैं, इस pdf file में जो कुछ भी लिखा होता हैं और जितनी भी image होती हैं, उन सभी को एक word file में लिखना होता हैं। अगर आपको किसी प्रकार का data दिया जाए तो उस डाटा को excel file में लिखना होता हैं। लेकिन एक बात का खास ध्यान रखना होता हैं की किसी भी प्रकार की जरूरी जानकारी में कोई गलती नहीं होनी चाहिए, जिसकी वजह से आपको नौकरी देने वाली कंपनी का नुकसान ना हो।

List of sites for jobs.

Pdf to Word/Excel Typing Jobs For Students From Home में आप कितने पैसे कमा सकते हैं?

इस काम में आपको पैसे आपको काम के हिसाब से दिये जाते हैं। इसके साथ हो सकता है की आपको घंटे, पेज या फिर project के पैसे दिये जाए। उदाहरण के लिए, अगर आपको हर घंटे के पैसे दिये जाए पहले कंपनी आपको एक time limit देगी जिसके खत्म होने से पहले आपको काम पूरा करना पड़ेगा।

Task TypePages per HourEarning Per Page
(INR)
Estimated Earnings Every Hour (INR)
Simple Text Typing4–6₹80–₹200₹320–₹1,200
Handwritten Text Typing2–4₹150–₹300₹300–₹1,200
Table/Spreadsheet Entry3–5₹100–₹250₹300–₹1,250
Formatting & Editing2–4₹200–₹400₹400–₹1,600
Bulk Projects (100+ pages)4–6₹50–₹150₹200–₹900

Video Captioning Typing Jobs For Students From Home

video captioning Typing Jobs For Students From Home

Video Captioning, Students के लिए एक बहुत ही आसान typing job बन सकती हैं, क्योंकि लगभग हर विद्यार्थी को English और हिंदी स्कूल में सिखाई जाती हैं। इसके साथ अगर वह इन दोनों भाषा को टाइप करना सिख देता हैं, तो video captioning के काम से अपना जेब खर्च आसानी से निकाल सकते हैं।

Video Captioning क्या हैं?

क्या आपको पता हैं कि cation क्या होते हैं, अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं। जब आप अपने फोन में कोई विडियो देखते हैं, तो आपने देखा होगा की video के नीचे हिंदी, इंग्लिश या फिर किसी अन्य भाषा में कुछ शब्द लिखे होते हैं। यह शब्द बताते हैं की video में क्या बोला जा रहा हैं, इन्हें caption कहते हैं।

Video captioning Typing Jobs For Students From Home कैसे प्राप्त करें?

video captioning से पैसे कमाने के लिए आपको typing सीखनी होगी। इसके बाद आपको यह चुनना होगा की आप किस भाषा में caption लिखेंगे। इसके बाद video caption typing की नौकरी देने वाले platforms पर अपनी एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाए और नौकरी के लिए apply करें।

Websites for job.

Video Caption Typing Jobs For Students From Home से कितने पैसे कमा सकते हैं?

इस काम से कमाई की कोई सीमा नहीं हैं, क्योंकि आपका अनुभव ही आपकी कमाई तय करता हैं। लेकिन एक रेगुलर video caption लिखने वाला व्यक्ति घर बैठे कितने पैसे कमा लेते हैं, इसकी मदद से आप अपनी कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं।

Platform/ServiceAverage Earnings (INR)
Freelance Platforms (Upwork, Fiverr, Freelancer)₹40–₹250 per video minute
YouTube Creators₹80–₹400 per video minute
Rev.com₹33–₹90 per video minute
Go Transcript₹50 per video minute

Also Read: 8 Best Typing Jobs from Home

FAQ about Typing Jobs For Students From Home

Can you work from home as a typist?

हाँ, आप घर बैठे एक typist का काम कर सकते हैं। Typing का काम एक ऐसा काम हैं जिसे computer, laptop or mobile पर किया जा सकता हैं और यह सभी आप कही भी लेकर जा सकते हैं। इसका मतलब हैं की आप typing का काम घर पर आराम से कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप यह पुछना चाहते हैं की आप typist की नौकरी कर रहे है और उसे आप घर से कर सकते हैं या नहीं? तो इसका जवाब आपको आपका बॉस दे सकता हैं, लेकिन अगर आप किसी और कंपनी में काम करने के लिए तैयार है, तो आप इस नौकरी को भी अपने घर से कर सकते हैं।

Where can I find typing jobs for students?

UpWork, Freelancer, Fiverr, YouTube Creators jobs, rev and gotranscript कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां पर हर कोई नौकरी कर सकता हैं। चाहें वह school student, phd student या college student हो।

Can I earn money by typing at home?

हाँ, आप typing की नौकरी करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और उसके लिए आपको कुछ online platforms की जरूरत होगी। जिनकी मदद से आप घर बैठे नौकरी कर सके और पैसे कमा सकें।

Can a student earn money by typing?

हाँ, एक विद्यार्थी typing करके पैसे कमा सकता हैं, लेकिन इसके लिए आपकी किसी प्रकार का काम सीखना होगा। जैसे video caption typing, book typing या फिर अन्य किसी भी प्रकार की typing जिसकी किसी कंपनी या व्यक्ति को जरूरत हो।

Is typing job difficult?

नहीं, typing jobs बिलकुल भी मुश्किल नहीं हैं। लेकिन यह तब मुश्किल हो सकती हैं, जब आपको बिलकुल भी typing नहीं आती हैं। क्योंकि हर काम सीखते समय हमें वह काम मुश्किल ही लगता हैं, लेकिन समय के साथ सब कुछ आसाम हो जाता हैं।

Where do I practice typing?

Typing practice के लिए आपको बहुत सारे online platforms मिल जाएंगे, मेरा personal favorite MonkeyType हैं। यहां आप अपनी typing practice कर सकते हैं। अगर आप बिलकुल शुरूआत से typing सीखना चाहते हैं तो आप TypingMaster जैसे tools का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion: 5 Best Typing Jobs For Students From Home

आशा करता हूँ, की आपको हमारा Typing Jobs For Students From Home आर्टिकल पसंद आया होगा। इस लेख में हमने 5 सबसे बेहतरीन Typing Jobs For Students From Home खोजकर, उनके बारे में आपको जानकारी दी हैं। इस आर्टिकल में इन सभी नौकरियों के बारे में विस्तार में चर्चा की गई हैं, ताकी आप जान सकें की इन नौकरियों में करना क्या होता हैं।

इनसे कितने पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही हमने यह भी बताया हैं कि इनसे पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा और कौन सी जगह आपकी ये नौकरियां मिल सकती हैं। आशा करता हूँ, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इन सभी नौकरियों से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने साथी या सहपाठी के साथ शेयर करना ना भूले।

tags: typing jobs for students from home part time, online typing jobs for students from home, online typing jobs for students from home without investment, typing jobs for students from home part time, typing jobs for students from home in india, typing jobs for students from home free, typing jobs for students from home, typing jobs for students from home without investment, Data Entry Typing Jobs For Students From Home, Audio Transcription Typing Jobs For Students From Home , Copy Typing Jobs For Students From Home, PDF to Word/Excel Typing Jobs For Students From Home, Video Captioning Typing Jobs For Students From Home.

Leave a Comment