क्या आपको Typing आती है? अगर हां, तो आपको जरूर जानना चाहिए कि “online typing karke paise kaise kamaye?” आज के समय में Typing से पैसे कमाना बहुत आसान है। Typing Skills की मदद से आप transcription और data entry जैसे काम कर सकते हैं। इससे पैसे कमाने के Best तरीके जानें और अपनी कमाई बढ़ाएं।
Typing को आज तक बस एक स्किल ही माना जाता था, लेकिन आज के समय में यह किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आप अपनी Typing skills का इस्तेमाल सोच-समझकर करेंगे, तो इसकी मदद से आप अपने बिस्तर पर बैठे-बैठे पैसों का ढेर खड़ा कर सकते हैं।
Smartphones आने से पहले का समय बहुत ही अलग था। किसी को Technology के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता था, कंप्यूटर का इस्तेमाल तो सिर्फ बड़े घर के लोग ही करते थे। इसलिए Typing को कभी इतना महत्व नहीं मिला। लेकिन आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति अपना personal computer या laptop अफोर्ड कर सकता है। फिर भी किसी को यह नहीं पता कि online typing karke paise kaise kamaye।
कंप्यूटर पर फर्राटे से काम करने के लिए Typing Skills का बढ़िया होना बहुत ज्यादा जरूरी है। इसलिए आज के समय में जिस किसी की भी typing skills अच्छी हैं, उसके लिए typing वरदान के बराबर है। इस वरदान की मदद से आप freelancing, data entry, content creation के साथ और भी बहुत सारी ऐसी नौकरी कर सकते हैं, जिनमें पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है।
Typing Jobs की एक खास बात है कि इसे सीखने के लिए आपको बस एक laptop की जरूरत है, जिस पर एक software download करके आप Expert level typing सीख सकते हैं। अब जब आप घर बैठे Typing Expert को टक्कर दे सकते हैं, तो यह सवाल आना तो लाजमी है कि online typing karke paise kaise kamaye?
Different Typing Jobs जिनके जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं

Typing Jobs में आपकी Typing Speed का बहुत महत्व है। इसलिए अपनी speed को तेज करने पर खास ध्यान दें। अगर आपको अपनी Typing Speed टेस्ट करनी है, तो Google पर आपको ढेर सारी ऑनलाइन साइट्स मिल जाएंगी, जिनकी मदद से आप अपनी typing speed का अनुमान लगा सकते हैं।
अगर आपकी Typing Skills बढ़िया हैं, तो आपको इस बात को जानने का पूरा हक है कि online typing karke paise kaise kamaye जाते हैं। आपके पास बहुत सारे रास्ते हैं, जिनके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं। हर तरीके की अपनी एक खास बात है और कुछ तरीके ऐसे हैं जिनमें typing के साथ आपको कुछ extra skills की जरूरत हो सकती हैं।
Content Writing

Online typing karke paise kaise kamaye के बारे में सवाल आते ही लगभग हर किसी के मन में एक ही जवाब आता है, जो है content writing। Content Writing एक ऐसी कला है, जिसमें आपको अपनी creativity दिखाने का मौका मिलता है। Content Writing में आपको किसी भी एक topic के बारे में लिखना होता है।
लेकिन इसमें सिर्फ लिखना नहीं होता, आपको यह देखना होता है कि आपके लिखे कंटेंट को पढ़ने वाले को यह पसंद आए। आपका कंटेंट लिखने का तरीका इतना बढ़िया होना चाहिए कि कोई भी User अगर Web पर आपके लिखे कंटेंट से जुड़ी कोई भी Search करें, तो वह आपके द्वारा लिखे कंटेंट को देखकर इतना आकर्षित हो जाए कि वह उसे पढ़े बिना रह न सके।
Transcription Typing

Transcription का मतलब होता है किसी भी आवाज के लिखना, जैसे कि किसी video, audio या किसी के बोले हुए शब्दों को हूबहू लिखना। लेकिन क्या आपको यह पता है कि transcription के जरिए online typing karke paise kaise kamaye जाते हैं? अगर नहीं, तो दोस्तों, इसके जरिए पैसे कमाने के लिए Typing के साथ details notice करना आना चाहिए। तभी आप एक अच्छे Transcript writer बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप Transcript लिखते हैं, तो उसमें आपको छोटी-छोटी details को भी शब्दों में लिखना होता है, जैसे कि अगर कोई व्यक्ति Audio file में बात करते समय किसी प्रकार की आवाज निकालता है, जैसे कि खांसने की आवाज, तो आपको यह भी कुछ इस प्रकार लिखना होता है: [Cough] or [Clears throat]।
Captcha Typing

क्या आप online typing karke paise kaise kamaye सवाल का आसान सा जवाब ढूंढ रहे हैं? तो Captcha Typing से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है। बस आपकी Typing speed ठीक-ठाक होनी चाहिए और आपकी नजर कमजोर नहीं होनी चाहिए।
इससे पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन साइट्स पर Captcha में दिए गए distorted शब्दों को पढ़ना है और उन्हें type करके Submit करना है, लेकिन यह काम आप अपनी जगह किसी और की मदद करने के लिए करेंगे और इस मदद के बदले आपको पैसे दिए जाएंगे।
Copy Typing

Captcha typing की तरह इसमें भी आपको वही लिखना होता है जो आपको दिखाई दे रहा है। बस फर्क है तो सिर्फ इतना कि इसमें आपको handwritten notes या फिर किसी Hard Copy को digital format में लिखना होता है। यानी कि किसी ऐसी file में लिखना होता है जिसे कभी भी edit किया जा सके, जैसे कि docs file में।
लेकिन इस काम में आपकी Accuracy बहुत ज्यादा होनी चाहिए, क्योंकि अगर आप इस काम में गलती करेंगे, तो आपको उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और हो सकता है कि आपको फिर कभी इस field में नौकरी ही न मिले। इसलिए इस काम को शुरू करने से पहले अपनी typing speed and accuracy दोनों पर पूरा ध्यान दें।
Data Entry

मुझे नहीं लगता कि इस नौकरी के बारे में मुझे यह बताने की जरूरत है कि इसमें online typing karke paise kaise kamaye, क्योंकि यह नौकरी सालों से चलती आ रही है और लगभग हर किसी को पता है कि इसमें क्या करना होता है। लेकिन यह भी हो सकता है कि आपने इसके बारे में कभी सुना भी न हो, इसलिए इसके बारे में कुछ जरूरी बातें जान लीजिए।
Data entry में आपको किसी printed document या फिर handwritten document के डेटा को digital format में लिखना होता है। लेकिन लिखकर छोड़ने से आपका काम खत्म नहीं होता, इसके बाद समय-समय पर आपके पास डाटा के updates आते रहते हैं। इन data updates को भी आते ही update करना होता हैं, ताकी अगर कभी डाटा की जरूर पड़े तो वह डाटा उसी समय का हो ना की 2 से 3 साल पुराना।
Typing jobs के लिए Online platforms
आज ऑनलाइन typing करके पैसे कमाने के इतने प्लेटफॉर्म्स आपको मिल जाएंगे कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। आज के समय में cooperate jobs से ज्यादा ऑनलाइन नौकरियों की संख्या होगी। क्योंकि लगभग हर एक फील्ड की नौकरी को ऑनलाइन किया जा सकता है। लेकिन सारे प्लेटफॉर्म्स अच्छे हो, यह तो जरूरी नहीं है, इसलिए मैं सिर्फ वही प्लेटफॉर्म बताऊंगा, जिनका इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे हैं, जो typing jobs के लिए सबसे बढ़िया हैं।
Upwork – All-in-one Platform
Upwork एक फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है, जहां आपको लगभग हर प्रकार की typing job मिल जाएगी, जैसे data entry, transcription typing, copytyping और content writing, लेकिन यहां आपको captcha typing job शायद ना मिले, क्योंकि ऐसी नौकरी के लिए अलग प्लेटफॉर्म्स होते हैं।
आज के समय में Upwork का Freelancing Jobs platforms की लिस्ट में टॉप पर आने वाले प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनिया के किसी भी कोने से आप अगर नौकरी करना चाहते हो तो उसमें Upwork आपकी बहुत सहायता कर सकता है, क्योंकि इसमें लगभग हर एक country में जॉब करने के लिए ऑप्शन है और अगर आप India में बैठकर US में जॉब करना चाहते हैं, तो आप वह भी कर सकते हैं।
Similar sites to Upwork.
यहां कुछ Upwork से मिलती-जुलती साइट्स दी गई हैं, जहां आपको नौकरी के लिए जरूर देखना चाहिए:
- Fiverr
- freelancer
- Topal – For High quality jobs
- Guru
- PreoplePerHour
- FlexJobs
Jobs Specific Platforms
ऊपर बताए गए प्लेटफॉर्म्स पर लगभग हर प्रकार की नौकरी खोज सकते हैं, लेकिन अगर आपको किसी एक ही प्रकार की नौकरी करनी है तो उसके लिए भी अलग प्लेटफॉर्म है।
- Data Entry – Clickworker, Appen, Amamzon Mechanical Turk.
- Transcription – Rev, Atom, GoTranscript
- Content Creation – ProBlogger, TextBroker
- Copy Typing – Quicktate
- Captcha Typing – 2Captcha, Kolotibablo
Also Read: 8 Best Typing Jobs From Home
Conclusion: Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye
आशा है कि आपको online typing karke paise kaise kamaye के बारे में हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हमने अलग-अलग तरह की typing skills बताई हैं, जिन पर काम करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में typing के जरिए पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताए गए हैं, उन्हें टेस्ट करने के बाद ही आपको बताया गया है।
इस आर्टिकल में बताए तरीकों का इस्तेमाल करके हजारों लोग अपने घर बैठकर आराम से पैसे कमाना शुरू कर चुके हैं। तो आप भी किसी प्रकार की देरी न करें और जल्दी से इनमें से किसी एक तरीके को चुनिए और आज ही पैसे कमाना शुरू करें। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है और आप चाहते हैं कि आपका कोई करीबी भी घर बैठे पैसे कमाए, तो उसे यह आर्टिकल शेयर जरूर करें।
tags: Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye, online typing karke paise kaise kamaye test, online typing karke paise kaise kamaye english, online typing karke paise kaise kamaye today, online typing karke paise kaise kamaye in hindi, captcha online typing karke paise kaise kamaye
अंकित बिश्नोई रतिया के रहने वाले है, जो पिछले चार साल से Content Writing में सक्रिय है। फिलहाल, Ripiya.com में अपने लेखन के जरीए सेवाएं प्रदान कर रहें है।