घर बैठकर पैसे कमाने की सोच रखने वालों के लिए Ghar Baithe Packing ka Kam एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। पैकिंग के काम में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते और रिटर्न भी बढ़िया आता है।
Ghar baithe packing ka kam शुरू करना तो आसान है लेकिन इस काम को न संभाल पाने के डर से बहुत से लोग इसे करने से डरते हैं। पैकिंग करना बिलकुल भी मुश्किल नहीं होता बल्कि यह तो सबसे आसान कामों में से एक है जिसे न तो शुरू करने में ज्यादा खर्चा होता है और न ही इस संभालने में ज्यादा मेहनत है।
Ghar baithe packing ka kam करने के लिए किसी फैक्टरी की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे शुरू करने के लिए एक कमरा ही काफी है। यदि कोई व्यक्ति Packing jobs की तलाश कर रहा है, तो उसे पहले ghar baithe packing kam शुरू करके अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। यह आर्टिकल हर उस व्यक्ति के सभी सवालों का जवाब है जिन्हें पैकिंग के काम के बारे में पूरी जानकारी चाहिए।
Ghar baithe packing ka kam कैसे होता है?
आज के समय में हर स्मार्टफोन रखने वाले व्यक्ति ने कभी न कभी ऑनलाइन शॉपिंग जरूर की होगी। ऑनलाइन प्रोडक्ट ऑर्डर किए हुए सामान को पैकिंग कर के भेजा जाता है ताकि डिलीवरी करते समय ग्राहक के सामान को कोई नुकसान न पहुंचे। पैकिंग का काम सिखने के लिए हर कोई इस तरह के ऑनलाइन ऑर्डर से सिख सकते है कि पैकिंग किस तरह करनी चाहिए और वह अपना खुद का ऑनलाइन या ऑफलाइन पैकिंग का काम शुरू कर सकता है।
Packing ka kam कितनी तरह का होता है?
Packing ka kam दो तरीकों से किया जा सकता है। पहला तरीका है, Out-sourcing, जिसमें पैकिंग का काम अलग-अलग जगह होता है, इसके जरीए कोई भी अपने Ghar baithe packing ka kam शुरू कर सकता है। दुसरा तरीका है, on-site packing, जिसमें सारी पैकिंग एक ही जगह होती है और वहीं से ऑर्डर किया हुआ सामान ग्राहक तक पहुंचाया जाता है।
Out-Sourcing
इस प्रकार की पैकिंग में जो भी सामान पैक करना होता है, वह कंपनी वर्कर्स के घर भेजती है। सामान को जिस मटेरियल में पैक करना होता है, वह भी पैक होने वाले सामान के साथ भेजा जाता है। जब पूरी पैकिंग हो जाती है तो पैकिंग किया हुआ सामान कंपनी को वापस करना होता है।
On-site Packing
इस प्रोसेस में कंपनी में रहकर ही पैकिंग करनी होती है इसलिए इसे ऑन-साइट पैकिंग कहा जाता है। ऑन-साइट पैकिंग एक तरह की corporate नौकरी है जिसमें 9 से 5 बजे तक काम होता है लेकिन इसमें दो सिफ्ट में काम होता है ताकी पैकिंग का काम न रुके।
Ghar baithe packing ka kam kaise kare?

पैकिंग का काम शुरू करने से पहले कुछ सावधानियों का ध्यान रखना जरूरी है और उसके साथ ही कुछ जरूरी Tools है, जो हर किसी के पास होना जरूरी है। इन Tools के बिना पैकिंग का काम बहुत मुश्किल हो सकता है इसलिए इन सभी Tools को खरीदना अनिवार्य है।
Packing Materials
पैकिंग करने के लिए गत्ता, प्लास्टिक, कांच, मेटल, कागज और क्राफ्ट पेपर की जरूरत पड़ेगी। इन सब के साथ-साथ कुछ अन्य चीजें जैसे कि टेप, लेबल और ShrinkWrap की जरूरत होगी।
Hand tools
पैकिंग के काम को आसान बनाने के लिए कुछ ऐसे टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन हैंड टूल्स में निम्नलिखित उपकरण शामिल हैं:
- Tape dispenser: इसका इस्तेमाल टेप को आसानी से काटने के लिए होता है।
- Heat Sealing Machine: बिजली से चलने वाली इस मशीन का इस्तेमाल पैकिंग की सील लगाने के लिए किया जाता है।
- Strapping tool: इसकी मदद से भारी सामान या डिब्बों को बांधना आसान हो जाता है।
- Hand Rapper: किसी भी प्रकार के खाने की चीज को ज्यादा समय तक फ्रेश रखने के लिए।
- Cutting Tool: इसकी मदद से गत्ता, प्लास्टिक और टेप जैसे मटेरियल को आसानी से काटा जा सकता है और पैकिंग के काम को जल्द से जल्द पूरा किया जा सकता है।
Ghar baithe packing ka kam कैसे ढूंढे?

Ghar baithe packing ka kam करने के लिए लोकल एरिया में ही पता करना पड़ेगा कि कौन सी कंपनी को पैकिंग करने के लिए सहायता की जरूरत है। आस-पास के लोगों से थोड़ी जानकारी इकट्ठा करने पर कम एक या दो ऐसी जगह जरूर मिल जाएंगी जहां पैकिंग करने के लिए स्टाफ की जरूरत है और जो घर बैठे पैकिंग का काम देने के लिए तैयार हैं।
किसी भी तरीके से पैकिंग का काम न पर मोबाइल में ऐसी कंपनियां ढूंढी जा सकती है। जिसके लिए Google का इस्तेमाल करें और सर्च करें ‘Packing Job Near Me‘
घर बैठे packing का काम कौन सी company देती है?
कुछ ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जहां दुनिया भर की कंपनी पैकिंग का काम करने के लिए स्टाफ हायर करती है, इन प्लेटफॉर्म्स की मदद से पैकिंग का काम ढूंढने वालों को आसानी होती है। इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म्स:
घर बैठे पैकिंग का काम करके कितने पैसे कमा सकते हैं?

खुद का Ghar baithe packing ka kam शुरू करके पैसे कमाने का कोई फिक्स अमाउंट नहीं है क्योंकि सारी कमाई पैकिंग के लिए आने वाले कस्टमर पर निर्भर करती है। इसके अलावा, किसी अन्य कंपनी के सामान की पैकिंग करके पैसे कमाना कंपनी पर निर्भर करता है क्योंकि कंपनी ही पैकिंग की नौकरी के बदले पैसे देती है।
कंपनी में काम करके दो तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं। पहला तरीका है, फिक्स सैलरी, इसमें पूरे महीने की सैलरी एक साथ मिलती है और काम में एक्सपर्ट होने पर भी इस तरीके में ज्यादा फायदा नहीं होता क्योंकि ज्यादातर कंपनियां ज्यादा काम करने पर भी उतने ही पैसे देती हैं जितने शुरुआत में लगने पर दिए जाते हैं। दूसरा तरीका है, हर एक पैकिंग के बदले पैसे देना, जिसमें रोज किए गए काम के पैसे मिलेंगे।
कंपनी का सामान पैक करके बेचने पर शुरूआत में सिर्फ 5 हजार रुपये से 10 हजार रुपये की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है। लंबे समय तक काम करने के बाद पैकिंग के काम की मदद से हर रोज 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक आसानी से कमाए जा सकते है और अधिकतम कमाई की कोई सीमा नहीं है। Amazon जैसी बड़ी कंपनियां भी एक छोटी शुरुआत से के बाद इतनी ऊंचाई पर पहुंची है, इसलिए यह भी हो सकता है कि किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा शुरू की गई पैकिंग सर्विस आने वाले समय में Amazon को टक्कर देने लगे।
Conclusion: Ghar baithe packing ka kam
यह आर्टिकल पैकिंग के काम से जुड़ी जानकारी के बारे में है। जिसमें पैकिंग के काम की शुरूआत और पैकिंग की नौकरी करने क्या फर्क है, यह बताया गया है। यदि किसी को यह जानना हो की पैकिंग का काम शुरू करने या फिर नौकरी करने में फायदा है तो उस व्यक्ति के लिए यह आर्टिकल सबसे बेहतर है। यह आर्टिकल ripiya.com के एक्सपर्ट्स के द्वारा लिखा गया है और इसमें दी गई सारी जानकारी एक्सपर्ट्स से जानकारी लेने के बाद ही बताई गई है।
अंकित बिश्नोई रतिया के रहने वाले है, जो पिछले चार साल से Content Writing में सक्रिय है। फिलहाल, Ripiya.com में अपने लेखन के जरीए सेवाएं प्रदान कर रहें है।