इन ऐप्स की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश!, तुरंत शुरू करें

क्या आप free paisa kamane wala app खोज रहे है, तो मैं कुछ ऐसे ऐप्स बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपने मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते है।

स्मार्टफोन आने के बाद इंटरनेट पर बहुत से ऐप आ चुके है जिनके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नही था। आज के युग में लगभग हर एक काम के लिए कोई ना कोई ऐप आ ही चुका है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में हर एक काम के लिए अलग-अलग प्रकार के AI भी बन रहे है। उदाहरण के लिए हेल्थ से संबंधित समस्याओं के लिए, अपना रोज का रूटीन बनाने के लिए, पढ़ाई करने के लिए, मनोरंजन करने के लिए भी कई ऐप आ रहे है।

इसके साथ-साथ इंटरनेट पर free paisa kamane wala app भी आ रहे है, जिनकी सहायता से आप हर रोज पैसे कमा सकते है और अपना जेब खर्च निकाल सकते है। free paisa kamane wala app की लिस्ट में भी अलग-अलग कैटेगरी है जैसे की गेम खेलकर पैसे कमाना, वीडियो देखकर पैसे कमाना, कुछ टास्क पूरा कर के पैसे कमाना और यहां तक की अपना बचा हुआ डेटा देकर भी आप पैसे कमा सकते है।

Types of free paisa kamane wala app?

जैसे कि हमने बात कि की आजकल हर एक काम के लिए ऐप आ चुके है और free paisa kamane wala app भी इंटरनेट पर एक नहीं बल्कि बहुत सारे है। पैसे कमाने के लिए इन ऐप्स द्वारा अलग-अलग तरह के तरीके दिये गए है। जैसे की गेम खेलकर पैसे कमाना, वीडियो देखकर पैसे कमाना और इनके जैसे और भी अलग तरीकों के ऐप्स जिनके बारे में हम विस्तार में बात करेंगे।

  • Servey apps
  • Gaming apps
  • Watch and earn apps

Table of Contents

सर्वे से free paisa kamane wala app कौन-कौन से है?

सर्वे से free paisa kamane wala app कोन-कोन से है?

सर्वे से पैसे कमाने के दो तरीके होते है। पहला, ऑनलाइन साइट्स पर सर्वे करके पैसे कमाना। दुसरा, ऐप डाउनलोड करके सर्वे से पैसे कमाना। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की अगर आप ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमा सकते है तो इसके लिए अलग से ऐप क्यों डाउनलोड करें। तो आपका ऐसा सोचना बिलकुल भी गलत नहीं है, लेकिन ऐप डाउनलोड करने के भी अपने अलग फायदे होते है। इसलिए हम सबसे इस आर्टिकल में सिर्फ free paisa kamane wala app के ही बारे में जानकारी दे रहे है।

यदि आप ऑनलाइन सर्वे करते है तो सर्वे देते समय बीच में बहुत ज्यादा AD आती रहती है जिससे आप परेशान हो जाएंगे और आप सर्वे को बीच में ही छोड़ सकते है या फिर हो सकता है कि सर्वे देते समय आप गलती से Reload कर देते है तो आपकी सारी मेहनत खराब भी हो सकती है। तो इसलिए अगर आप मेरे से पुछे तो मैं आपको ऐप डाउनलोड करके ही सर्वे देने के लिए सुझाव दूंगा।

इसके साथ ऐप डाउनलोड करने का एक और फायदा है और वह यह है की कुछ सर्वे ऐप आपको ऐप डाउनलोड करने के भी पैसे देते है। जिसकी मदद से आप ज्यादा पैसे कमा सकते है। तो चलिए अब जानते है कि कौन-कौन से सर्वे ऐप है जिनकी मदद से आप रियल पैसे कमा सकते है।

Swagbucks

Swagbucks एक बहुत ही लोकप्रिय free paisa kamane wala app है जिसमें सर्वे देने के बदले कुछ points मिलते है जिन्हें swagbuck points यानी की SB points कहा जाता है। एक सर्वे के बदले कुछ SB मिलते है और हर एक सर्वे में SB points कि संख्या अलग-अलग होती है। इन SB points के बदले आपको कुछ गिफ्ट कार्ड या पैसे दोनों में से कोई एक चुननी होती है। यदि आप SB points के बदले पैसे लेना चाहते है तो आप अपने paypal अकाउंट के जरीए पैसे भी निकाल सकते है।

Swagbucks ऐप से पैसे कैसे कमाए?

Swagbucks free paisa kamane wala app

Swagbucks आपको SB points कमाने के लिए बहुत से रास्ते देता है जिनके जरीए आप points इकट्ठा करके पैसे कमा सकते है। यदि आप किसी ऐसे free paisa kamane wala app कि तलाश में जिसमें पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हो तो यह ऐप आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।

सर्वे करके पैसे कमाए

Swagbucks में ज्यादातर लोग सर्वे के जरीए पैसे कमाते है और इसमें हर एक सर्वे के बदले काफी अच्छे SB points भी दिये जाते है। आम तौर पर एक सर्वे के बदले 10 से 50 तक SB points मिलते है। हर 100 SB points के बदले 1 डॉलर यानी की 90 के आस-पास रुपये मिलते है। तो देखा जाए तो आपको हर एक सर्वे के बदले लगभग 8 से 40 रुपये मिलते है और अगर आप दिन में 10 सर्वे भी अच्छे से कर लेते है तो आप 100 से 400 रुपये तक रोजाना कमा सकते हो।

वीडियों देखकर पैसे कमाए

Swagbucks ऐसा free paisa kamane wala app है जिसमें आपको सर्वे के साथ-साथ वीडियो देखकर पैसे कमाने का मौका भी देता है। एक वीडियो के बदले कितने SB points मिलेंगे यह वीडियो कि लंबाई पर निर्भर करता है। जैसे की अगर एक वीडियो 30 सेकंड की है तो उसके बदले आपको 1 से 3 SB points मिलते है। तो इसके हिसाब से आप हर घंटे 100 से 300 तक SB points कमा सकते है। तो आप अगर हर रोज 4 से 5 घंटे वीडियो देखकर आप अपना रोज का खर्चा आराम से निकाल लेंगे।

केशबेक लेकर पैसे बचाए

Swagbucks app आपको SB points के बदले कुछ गिफ्ट कार्ड भी देती है, जिसमें आपको कई कंपनियों पर कैशबैक मिलता है। यदि आप पहले से किसी सामान को खरीदना चाहते हैं, तो हो सकता है कि Swagbucks आपको उसी कंपनी के प्रोडक्ट पर 50 से 70 percent ऑफ दे रहा हो। तो इस प्रकार Swagbucks एक ऐसा free paisa kamane wala app भी बन जाता है जिसमें आप कैशबैक कि मदद से पैसे बचा सकते है।

गेम खेलकर पैसे कमाए

Swagbucks बहुत सी कंपनियों के साथ कॉलेब भी करती रहती है और उन कंपनियों के ऐप जैसे की गेम या फिर किसी अन्य ऐप को डाउनलोड या फिर उस पर रजिस्टर करने के बदले आपको SB points मिलते है। इसमें दिये गए गेम को खेलने से और इसमें दिये गए levels को पार करने से आपको और अधिक SB points मिलते है, जिसके जरीए आप मनोरंजन के साथ पैसे कमा सकते है। इस प्रकार swagbucks सर्वे के साथ-साथ गेम खेलकर free paisa kamane wala app लिस्ट में भी आता है।

Daily quizzes में हिस्सा लेकर पैसे कमाए

Swagbucks ऐसा free paisa kamae wala app है जिसमें daily quizzes भी दिये जाते है जिनके जवाब देकर आप एक्सट्रा SB points कमा सकते है। जैसे की इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह रोजाना आते है लेकिन दिन में कितनी बार आते है यह आपको ऐप डाउनलोड करके ही पता चलता है।

Swagbucks में आपको किसी भी तरह की investment कि जरूरत नहीं होती है यानी कि Swagbucks पुरी तरह से free paisa kamane wala app है। तो इसकी मदद से आप बिना एक भी पैसा खर्च किए पैसे कमा सकते है। बस आपको अपना कीमती समय देना होगा।

Survey Junkie

Survey Junkie free paisa kamane wala app

free paisa kamane wala app कि लिस्ट में Survey Junkie भी टॉप पर आने वाले ऐप में से एक है। Survey Junkie में भी points सिस्टम है। हर 100 points के बदले Survey junkie आपको 1 डॉलर देता है और एक सर्वे के बदले आपको 50 से 400 points मिलते है।

Survey Junkie से पैसे कैसे कमाए?

सर्वे के जरीए तो आप पैसे कमा ही सकते है लेकिन इसके अलावा भी पैसे कमाने के लिए Survey Junkie आपको अलग रास्ते देता है।

Product Testing

Survey Junkie एक ऐसा free paisa kamane wala app है जिसमें समय-समय पर प्रोडक्ट टेस्टिंग के लिए प्रोडक्ट आते रहते है और इस प्रोडक्ट टेस्टिंग में हिस्सा लेकर आप points कमा सकते है। हिस्सा लेने के बाद आपको प्रोडक्ट टेस्ट करके उसके बारे में रिव्यू देना होता है कि आपके हिसाब से इसमें क्या अच्छा है और किस चीज कि कमी है। इसके साथ कौन सी ऐसी चीज है या तरीका है जिसकी मदद से इसकी कमी को सुधारा जा सकता है।

Surf and Earn

Surf and earn में आपको अपनी इंटरनेट पर सर्च करने वाली सबसे कोमन(Common) चीजों के बारे में बताना होता है जैसी की किसी प्रोडक्ट के बारे में आपने आखिरी बार कब सर्च किया था। कौन सा ऐसा प्रोडक्ट है जिसके बारे में आप लगातार सर्च करते रहते है। इस प्रकार की जानकारी साझा करके आप Survey junkie पर points कमा सकते है।

Focus groups

Survey junkie पर अलग-अलग तरह के Focus ग्रुप है जिनमें जुड़कर आप अपनी राय रख सकते है और उसके बदले आपको points दिये जाते है। आपको कितने points मिलेंगे यह आपकी राय पर निर्भर करता है।

इस प्रकार Survey junkie एक ऐसा free paisa kamane wala app है जो आपके पैसे कमाने के लिए अलग रास्ते देता है और साथ में आपको कुछ ऐसे तरीके भी देता है जो किसी और जगह शायद ही मिलेंगे।

Google Opinion Rewards

google opinion rewards में आपको सर्वे के अलावा कोई और तरीका तो नहीं मिलता पैसे कमाने का लेकिन इसकी एक खास बात है यह है कि जब भी कोई नया सर्वे आएगा यह आपको उसके बारे में notification भेज देगा। ताकि कभी भी आपके सर्वे खत्म हो जाए तो आपको नए सर्वे के लिए बार-बार ऐप को खोलकर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही इस पर आप आसानी से भरोसा भी कर सकते है क्योंकि यह Google के द्वारा बनाया हुआ ऐप है।

InboxDollars

Inbox dollers free paisa kamane wala app

अभी तक आपने जितने भी सर्वे से free paisa kamane wala app के बारे में जाना है उन सब में पैसे कमाने के लिए points दिये जाते है और फिर उन points के बदले आपको पैसे दिये जाते है। लेकिन InboxDollars कि एक खास बात है की यह आपको points नहीं सिधा पैसे ही देता है जिससे आपको यह जानने में आसानी हो जाती है की आपने कुल कितने पैसे कमा लिए है। InboxDollers आपको Signup करने पर $5 free में भी देता है।

लेकिन इसके साथ ही एक खराब चीज यह है कि इस free paisa kamane wala app में आप 30 डॉलर होने से पहले पैसे नहीं निकाल सकते। लेकिन कहीं ना कहीं यह आपके लिए सही भी है क्योंकि जब तक आप पैसे निकालेंगे नहीं तब तक वे जल्दी खर्च भी नहीं होंगे और जब पैसे आएंगे तो एक साथ आएंगे तो आपको खुशी भी ज्यादा होगी।

InboxDoller से पैसे कमाने के अन्य तरीके कौन-कौन से है?

swagbucks और survey junkie कि तरह InboxDollars भी सर्वे के साथ पैसे कमाने के अलावा अन्य तरीके देती है जिनसे आप पैसे कमा सके। जो कुछ इस प्रकार है।

Online shoping

InboxDollers ऐसा free paisa kamane wala app है जो आपको Amazon जैसी ऐप या साइट पर एक तय राशि या उससे ज्यादा पैसों में कोई भी सामान खरीदने के बदले ऑफर देता है जिसकी मदद से अपनी जरूरत की चीजों को कम दाम में खरीद सकते है और पैसे बचा सकते है। और यदि आपको यह लगता है की पैसे बचाना और पैसे कमाने का क्या ताल्लुकात है तो में आपको बताना चाहूंगा की अगर आप किसी चीज को 1000 रुपये में खरीद रहे हैं और वह आपको उसी कवालीटि में कम दाम में मिल जाए तो एक तरीके से आप कुछ ना कुछ कमा ही रहे हैं।

Playing games

InboxDollars पर आपको बहुत सारे गेम मिल जाएंगे जिन्हे खेलने के बदले आपको पैसे दिये जाएगे। तो अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आप अपना मन पसंद गेम खेलते-खेलते पैसे भी कमा सकते है। सर्वे के साथ-साथ गेम खेलकर free paisa kamane wala app में InboxDollars आपका पसंदीदा ऐप भी बन सकता है।

Email Reading

Survey Junkie की तरह InboxDollars में भी आपको Email पढ़ने के बदले पैसे कमाने का मौका मिलता है। एक Email पढ़ने के बदले आपको लगभग 1 से 5 रुपये तक मिल सकता है। आप एक दिन में 100 से 200 Email आसानी से पढ़ सकते है तो देखा जाए तो आप रोजाना 100 से 1000 तक रुपये आराम से कमा सकते है।

Toluna Influencers

यह एक ऐसा free paisa kamane wala app है जहां पर आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या फिर सर्विस के बारे में राय देकर पैसे कमा सकते है। हर एक राय के बदले आपको कुछ points दिये जाते है, जिन्हें आप पैसों में बदल सकते है। हालांकि पैसे डॉलर में होते है तो आप सिर्फ paypal की मदद से ही पैसे निकाल सकते है। इसके साथ-साथ आपको 500 points signup बोनस भी मिलता है जिससे आपको पैसे कमाने में थोड़ी मदद मिल जाती है।

Toluna हर 3000 points के बदले 1 डॉलर देता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आपके एक सर्वे के बदले points भी ज्यादा देता है। एक सर्वे पूरा करने के बदले आपको 500 से लेकर 1500 points मिल सकते है। अगर आप ऐसा कोई free paisa kamane wala app खोज रहे है जिसमें आपको सबसे ज्यादा points मिले तो आप जल्दी पैसे कमा सके तो इसके जरीए आप जल्दी और फ्री में पैसे कमा सकते है।

Survey Pay free paisa kamane wala app

Survey Pay free paisa kamane wala app

SurveyPay एक बहुत ही बढ़ियां free paisa kamane wala app है जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसकी मदद से आप छोटे-छोटे सर्वे पूरे करके पैसे कमा सकते है। लेकिन इसमें आप 5 डॉलर करने से पहले एक भी पैसा नहीं निकाल सकते है। हालांकि इसके जरीए पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है। तो आपके 5 डॉलर भी जलद ही हो जाएंगे। अभी तक इसमें सिर्फ paypal के जरीए ही सारी Transaction होती है लेकिन हो सकता है आने वाले समय में यह UPI के द्वारा भी पैसे देने लगे जिससे पैसे निकालना और भी आसान हो जाएगा और आपके पैसे जल्दी से जल्दी आपके खाते में आ जाएंगे।

सर्वे के अलावा इसमें कोई भी ऐसा तरीका नहीं जिसके जरीए आप एक्सट्रा पैसे कमा पाए। तो अगर आप सिर्फ के जरीए पैसे कमाना चाहते है तो यह आपके लिए सबसे अच्छी free paisa kamane wala app भी साबित हो सकती है।

LifePoints

lifepoints app

Lifepoints मैं आपको सर्वे के बदले points दिये जाते है। एक सर्वे के बदले आपको लगभग 500 points मिलते है लेकिन एक सर्वे कितनी देर तक चल सकता है, इसके बारे में कोई भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता लेकिन अगर कोई सर्वे बहुत ज्यादा देर तक चलता है तो इसमें मिलने वाले points भी ज्यादा ही होते है। इसलिए घबराने कि कोई जरूरत नहीं है।

LifePoints भी आपको पैसे डॉलर में ही देता है और एक डॉलर के बदले आपको 550 points इकट्ठा करने होते है। तो इसमें आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है, लेकिन इसमें सर्वे के अलावा पैसे कमाने का और कोई तरीका नहीं होता है। तो अगर आपको ऐसा कोई free paisa kamane wala app चाहिए जिसकी मदद से आप जल्दी पैसा कमा ले और आपको सिर्फ सर्वे से ही पैसे कमाने है तो यह ऐप आपके लिए सबसे best free paisa kamane wala app बन सकता है।

Pawns.app

Pawns app ( free paisa kamane wala app)

अगर आप एक ऐसी free paisa kamane wala app खोज रहे है जिसमें आपको sighup बॉन्स भी मिले और आपको पैसे कमाने के लिए survey के साथ आप भी कई रास्ते मिले तो pawns.app आपके लिए सबसे बढ़ियां रहेगी। क्योंकि यह आपको हर सर्वे पर कुछ ना कुछ पैसे जरूर देती है, बस आपके इसकी सारी guidline and policy को फॉलो करनी है।

Pawns.app आपको 3 डॉलर signup बॉन्स देती है और पहली सर्वे पुरी करने पर कुछ एक्सट्रा पैसे भी देती है। इसके साथ आपको इसमें अलग तरीकों से पैसे कमाने के रास्ते भी मिल जाते है जिनकी मदद से आप और अधिक पैसे कमा सकते है। जैसे कि आपको पता चल ही गया की यह डॉलर में पैसे देती है तो आपको इससे पैसे निकालने के लिए paypal जैसी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Pawns.app से पैसे कमाने के अन्य तरीके कौन-कौन से हैं?

Pawns.app आपको अलग-अलग तरह से पैसे कमाने का मौका देता है और इसके साथ उस पैसे को आप अलग डिजिटल करेंसी में भी बदल सकते है। अगर आप अपने पैसे bitcoin में कन्वर्ट करना चाहते है तो pawns.app आपको यह ऑप्शन भी देता है। इसके साथ आपके गिफ्ट कार्ड भी दिये जाते है जिनसे आप शॉपिंग कर सकते है। लेकिन जब तक आपके पास कम से कम 5 डॉलर ना हो तब तक आप पैसे नहीं निकाल सकते है। pawns.app के जरिए पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके है।

SignUp

अगर आप पहली बार pawns.app का इस्तेमाल कर रहे है, अगर आप किसी भी नंबर या ईमेल से पहली बार Pawns app पर रजिस्टर करते है तो आपको 3 डॉलर फ्री में मिलते है जिससे आप अपनी पहली कमाई जल्दी कर सके।

Reffeal Program

Pawns.app आपको हर एक रेफर के भी पैसे देता है और आपके इसका इस्तेमाल हर रोज करते है तो यह आपके लिए सबसे बढ़ियां free paise kamane wala app बन सकता है। एक रेफर करने के 3 डॉलर मिलते है लेकिन सारे पैसे एक साथ नहीं मिलते, एक डॉलर मिलता है जब आपका दोस्त ऐप डाउनलोड करता है (जिसको आपने रेफर किया था), एक डॉलर मिलता है जब आपका दोस्त पहली बार पैसे निकालता है और एक डॉलर मिलता है जब आपका दोस्त कुछ तय किए हुए सर्वे का जवाब दे चुका होता है।

Daily quizzes

Pawns.app में हर रोज नए quiz आते है जिन्हें पूरा करने से आपको points मिलते है। इन points के बदले आप gift cards खरीद सकते है या फिर Lucky Draw निकाल सकते है। इस प्रकार pawns app एक ऐसा free paisa kamane wala app बन जाता है जिसमें आपको पैसे कमाने के लिए लगभग हर एक तरीका दे दिया जाता है जिनकी मदद से आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है।

गेम खेलकर free paisa kamane wala app कौन सा है?

गेम खेलकर free paisa kamane wala app कोन सा है?

गेम खेलकर पैसे कमाने ऐप दो प्रकार के होते है। पहला, ऐसे ऐप जिनमें पैसे कमाने के लिए पैसे देने पड़ते है यानी कि जिनमें पैसे लगाकर गेम खेलनी होती है और अगर आप गेम जीतेंगे तभी आप पैसे जीत सकते है। दुसरा, free paisa kamane wala app जिनमें पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम सिर्फ free paisa kamane wala app के बारे में ही जानेंगे जिनमें आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।

MPL

वैसे तो MPL में पैसे लगाकर ही पैसे जीते जाते है लेकिन मैं इसे free paisa kamane wala app इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि अगर आपने पहले कभी भी MPL का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको इसमें Signup करते समय 50 रुपये फ्री मिलते है। जिनका इस्तेमाल करके आप और अधिक पैसे जीत सकते है। अगर आप इन 50 रुपये से और पैसे बनाना चाहते है तो आपको MPL में गेम खेलनी होगी। आप अपनी पसंद की कोई भी गेम खेल सकते है। इसके साथ ही अगर आप पैसे जीत जाते है और आप सारे पैसे निकाल लेते है फिर भी आपके पास इस ऐप के जरीए फ्री में पैसे कमाने के और भी कई तरीके है।

MPL से पैसे कमाने के अन्य तरीके कौन-कौन से है?

MPL ऐसी free paisa kamane wala app है जिसमें फ्री पैसे कमाने के अनेक तरीके है। जैसे फ्री में गेम खेलकर पैसे कमाना, रेफर करके पैसे कमाना इत्यादि। MPL से पैसे कमाने के लिए आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे डालकर भी पैसे जीतने के लिए खेल सकते है और पैसे कमा सकते है। लेकिन इसमें आपके पैसे खर्च भी हो सकते है। इसलिए में आपको सिर्फ वही तरीके बता रहा हुँ जिनकी मदद से आप बिना कोई पैसे लगाए पैसे कमा सकते है।

Free Game play

जब आप MPL में signup करके खेलना शुरू करेंगे तो शुरूआत में कुछ गेम ऐसे होंगे जिन्हें आप बिना पैसे खर्च करें खेल सकते है। आप MPL में मौजूद हर एक गेम पर जाकर देख सकते है कि कौन से ऐसे गेम है जिन्हें खेलने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है और यदि आप जीतते है तो आपको पैसे मिलते है। इस प्रकार आप फ्री गेम में हिस्सा लेकर और उन्हें जीतकर पैसे कमा सकते है।

Refer and Earn

MPL में आप अपने दोस्त को रेफर भी कर सकते है। हर एक रेफर के लिए आपको 75 रुपये मिलते है। यदि आप पैसे जीत नहीं सकते तो आप रोजाना दो से तीन रेफर करके पैसे कमा सकते है। जिससे आप रोजाना 200 से 500 रुपये बिना किसी मेहनत के कमा लेंगे। इस तरह MPL एक ऐसी free paisa kamane wala app बन जाती है जिससे आप अपना रोज का खर्चा उठा सकते है।

Zupee

Zupee free paisa kamane wala app

Zupee भारत के सबसे बढ़ियां free paisa kamane wala app में से एक है। जिसके अंदर बहुत सारे गेम है जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते है। इसमें हर एक गेम पर रैंकिंग भी निकलती है जिसमें आप 10 लाख तक पैसे जीत सकते है। ज्यादातर लोग इसमें Ludo खेलना पसंद करते है।

Zupee में पैसे कमाने के तरीके कौन से है?

Zupee में पैसे कमाने के अनेक तरीके है और जिसमें से कुछ तरीके ऐसे है जिनमें आपको अपनी तरफ से पैसे लगाने होगे। इसलिए Zupee एक free paisa kamane wala app तो है ही इसके साथ इसमें स्वयं के पैसे लगाकर भी खेल सकते है। Zupee में पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके है।

Playing Games

Zupee पर बहुत सारे गेम है जिन्हें खेलकर आप आसानी से पैसे कमा सकते है। अगर आपने पहले कभी zupee की मदद से पैसे कमाने कि कोशिश कि है तो आपको पता होगा की इसमें हम खुद के पैसे से गेम खेलकर पैसे कमाते है। अब आप सोच रहे होंगे की आप तो free paisa kamane wala app खोज रहे है तो मैं आपको इसके बारे में क्यों बता रहा हूं।

तो दोस्तों, में आपको बताना चाहूंगा कि Zupee में पैसे कमाने के लिए आपको पैसे लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब आप Zupee में एक नए यूजर के तौर पर खेलते है तो आपको Zupee के द्वारा इनाम के तौर पर कुछ पैसे दिये जाते है जिनकी मदद से आप गेम खेल सकते है और पैसे कमा सकते है। अगर आपको अधिक पैसे कमाने है तो आपको यह ध्यान रखना होगा की आपका बैलेंस कभी जीरो ना हो क्योंकि यदि आपके wallet में अगर कोई भी गेम खेलने के लिए पैसे नहीं बचे तो और गेम खेलने के लिए आपके अपने खाते से पैसे जमा करने पड़ेंगे।

अगर आप चाहते है कि आप कभी भी ना हारे आप पैसे कमाते रहे तो आपको जिस गेम में पैसे जीतने है उस गेम को PlayStore से डाउनलोड करना है और फ्री में खेलकर रोजाना प्रेक्टिस करनी है ताकि आप उस गेम में माहिर हो जाए और आपको कोई भी हरा ना सके। इसके बाद आप Zupee में उस गेम पर पैसे लगाकर खेल सकते है जिससे आपके जीतने के चांस बड़ जाएंगे।

Referral Bonuses के जरीए पैसे कमाए।

Zupee पुरी तरह से free paisa kamane wala app नहीं है लेकिन अगर आप इसमें मौजूद सेवाओं का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो आप बिना कोई पैसा खर्च करें पैसे कमा सकते है। जिसमें से एक referral है, यदि आप हर रोज किसी एक व्यक्ति को रेफर करें तो उसके बदले zupee आपको इनाम के तौर पर कुछ पैसे देगा और उन पैसों से गेम खेलकर आप रियल पैसे जीत सकते है और जीते हुए पैसे को अपने बैंक खाते में निकाल सकते है। इस तरह से Zupee की सेवाओं का इस्तेमाल करके आप इससे फ्री में पैसे कमा सकते है।

Roz Dhan

roz dhan free paisa kamane wala app

Roz Dhan एक free paisa kamane wala app है जिसकी मदद से भारत के लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं, Roz Dhan से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें दिये गए कुछ टास्क पूरे करने होते है। हर टास्क को पूरा करने के लिए अलग शर्त होती है, हर एक टास्क के बदले पैसे भी एक समान नहीं होते है। उदाहरण के लिए, एक टास्क जिसमें आपको किसी ऐप में रजिस्टर करने के लिए 5 रुपये मिलते है, वही दूसरे ऐप में रजिस्टर करके कुछ समय इस्तेमाल करने के आपको 20 रुपये भी मिल सकते है।

Roz Dhan से पैसे कैसे कमाए?

Roz Dhan में पैसे कमाने के लिए अलग-अलग तरीके दिये गए है, जिनकी मदद से आप हर रोज लगभग 100 से 500 रुपये कमा सकते है।

Earn by playing Games

Roz Dhan में हजारों गेम्स हैं, जिन्हें खेलकर आप आसानी से पैसे कमा सकते है। Roz Dhan पर हर एक गेम में रैंकिंग होती है जिसमें हर एक रेंक के लिए इनाम रखा जाता है। इसके साथ आप ऑनलाइन किसी भी प्लेयर के साथ गेम खेलकर पैसे जीतने कि कोशिश कर सकते हैं।

अगर आप किसी भी गेम में बढ़िया रैंकिंग प्राप्त करते है तो आप लाखों रुपये एक साथ जीत सकते हैं। इसलिए आपको हर रोज गेम खेलनी चाहिए ताकी आपकी रैंकिंग में सुधार हो सके और आप ज्यादा पैसे जीत सकें।

Earn by reading article

Roz Dhan में आपको आर्टिकल पढ़कर पैसे जीतने का मौका भी मिलता है। आप जितने ज्यादा आर्टिकल पढ़ेंगे, उतने ही ज्यादा पैसे आपको मिलेंगे। Roz Dhan के इस प्रकार के फीचर्स की वजह से यह भारत के सबसे बढ़िया free paisa kamane wala app की सूची में सबसे ऊपर आने वाले ऐप्स में से एक है।

Earn by taking part in quiz

Quiz में रुचि रखने वालों के लिए भी Roz Dhan पैसे कमाने एक अच्छा साधन बन सकता है। क्योंकि Roz Dhan में हर रोज Quiz आते जिनका जवाब देकर आप आसानी से पैसे कमा सकते है। इसमें आने वाले quiz काफी आसाम होते है, इसलिए quiz की मदद से पैसे कमाना बहुत आसान हो जाता है।

वीडियो देखकर free paisa kamane wala app कौन-कौन से है?

आजकल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता हैं, कुछ लोग इसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते है और कुछ लोग इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते है। हर एक सोशल मीडिया ऐप्स पर सबसे ज्यादा देखे जानी वाली चीज है, 30 से 1 मिनट कि वीडियो, जिनकी मदद से हर व्यक्ति अपना मनोरंजन करता है।

आप free paisa kamane wala app तो ढूंढ रहे है, लेकिन क्या आपको पता हैं की इन वीडियो का इस्तेमाल मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए भी किया जा सकता है? बहुत सी ऐसी ऐप्स है, जो उनकी ऐप पर वीडियो देखने के लिए आपको पैसे देती है। इन ऐप्स कि मदद से आप हर रोज पैसे कमा सकते है और साथ ही मनोरंजन भी कर सकते है।

Tick app

Tick एक free paisa kamane wala app है, जिसमें आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है। इसके साथ आप स्वयं कि वीडियो पोस्ट करके भी इससे पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है की tick से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा।

Download app: सबसे पहले Play Store से इसे डाउनलोड करना हैं।

Watch videos: जैसे आप instagram और youtube पर वीडियो देखकर अपना मनोरंजन करते है, उसी तरह आप Tick पर वीडियो देख सकते है। जितने समय आप इस ऐप पर वीडियो देखेंगे उतने समय तक आपको पैसे मिलते रहेंगे।

Make your own Content: वीडियो देखने के साथ आप अपने स्वयं की वीडियो इस ऐप पर डाल सकते है। जिस तरह youtube आपकी वीडियो के watch time और views के बदले पैसे देता है, उसी तरह Tick भी आपको पैसे देगा।

Like, Share and Comment: Like, Share और Comment की मदद से आप अपनी रोज की Earning बड़ा सकते है।

FeaturesEstimated Earning per Day(INR)
Watch video35-150
Upload Content10-50
Like, Share and Comment10-50
Daily login Bonuses5-30
Referral Bonuses50-500
Minimun Payout100-1500

Clipclaps

Tick की तरह ClipClaps भी एक free paisa kamane wala app है और इन दोनों के features भी एक जैसे है। Clipclaps भी आपको वीडियो देखने के लिए पैसे देता है। अगर आप अपनी वीडियो बनाकर इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करते है तो आपको उस वीडियो से भी पैसे मिलते है। Tick की तरह यहां भी आप like, comment and share करके अपनी अर्निंग बड़ा सकते है।

FeaturesEstimated Earning per Day(INR)
Watch video35-150
Upload Content10-50
Like, Share and Comment10-50
Daily login Bonuses5-30
Referral Bonuses50-500
Minimun Payout100-1500

Paid work

PaidWord वीडियो के साथ-साथ गेम, सर्वे और shoping कैशबैक के जरीए free paisa kamane wala app हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। इसके साथ paid work आपको रेफर एंड अर्न करने का मौका भी देता है। इसके रेफर एंड अर्न फीचर कि मदद से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते है क्योंकि हर रेफर पर paidword आपको 10 डॉलर free में देता है।

FeaturesDescriptionEstimated Earning per Day
Task TypeWatching videos, Surveys, Playing Games$0.5-$5
Referral BonusesEarn on every Successful Referral$10 (per referral)
Daily loginEarn more by daily login$0.10-$1
Withdrawal OptionBank Transfer, PayPalN/A
Device RequiredAny Device with proper internet connectionN/A

Also Read: Online dollar kaise kamaye

Conclusion- free paisa kamane wala app

तो आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, जिसमें हमने आपको free paisa kamane wala app के बारे में बताया हैं। आशा करता हुँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसमें हमने हमारी तरफ से पूरी research करके आपको कुछ free paisa kamane wale apps के बारे में बताया है। आप इन ऐप्स का प्रयोग करके अपने पार्ट टाइम में अच्छा पैसा कमा सकते है।

इन free paisa kamane wala app को इस्तेमाल करके बहुत से लोग घर बैठे मनोरंजन करके हजारों में पैसा कमा रहे हैं। इस आर्टिकल में हमने अलग-अलग ऐप बताए है, जिनमें आप गेम खेलकर, वीडियो देखकर, रेफर करके और सर्वे से पैसा कमा सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें।

tags-free paisa kamane wala app, mobile se free paisa kamane wala app, game khelkar free paisa kamane wala app, survey se free paisa kamane wala app, video dekhkar free paisa kamane wala app.

Leave a Comment