खर्चा ZERO, कमाई लाखों में, क्या करें ऐसा, जानें

हर कोई पैसा तो कमाना चाहता है, लेकिन पैसे खर्च नहीं करना चाहता। इसी समस्या को हल करने के लिए जानिए how to earn money online without investment, जिसके बाद आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं, वह भी बिना एक भी रुपया खर्च किए।

पहले के समय में एक कहावत थी कि अगर आपको पैसे कमाने हैं, तो घर से बाहर निकलना ही होगा। लेकिन आज के समय में, इंटरनेट की मदद से आप अपने घर पर आराम से बैठकर भी पैसे कमा सकते हैं। आज हर व्यक्ति पैसे कमाना चाहता है, लेकिन पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहता।

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो पैसे कमाने के लिए किसी काम की शुरुआत तो कर लेते हैं, लेकिन पैसे खर्च करते समय पीछे हट जाते हैं। अगर आप भी पैसे कमाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। इसमें हम आपको कुछ ऐसी work from home jobs without investment बताएंगे, जिनकी मदद से आप 2025 में लाखों रुपये कमा सकते हैं, वह भी अपने घर पर रहकर और बिना एक भी पैसा खर्च किए।

Best ways to earn money online without investment.

MethodsEstimated Yearly Earnings (in INR)
Affiliate Marketing₹2,00,000 – ₹10,00,000+
Content Writing₹1,00,000 – ₹5,00,000
Data Entry₹50,000 – ₹2,00,000
Domain Business₹1,00,000 – ₹10,00,000+
Online Typing Jobs₹30,000 – ₹1,50,000
Sell Homemade Items₹1,50,000 – ₹6,00,000
Blogging₹1,00,000 – ₹6,00,000+
Instagram₹1,00,000 – ₹5,00,000+
YouTube₹1,50,000 – ₹15,00,000+

Instagram

earn money online without investment with instagram

आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले प्लेटफॉर्म्स में Instagram सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर्स Instagram का इस्तेमाल Reels देखने, Story शेयर करने, नए लोगों से Chat करने और कुछ लोग Famous होने के लिए करते हैं।

लेकिन कुछ गिने चुने व्यक्ति होंगे जो इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते होगे और कुछ व्यक्ति ऐसे भी हैं जो इससे पैसे कमाना तो चाहते हैं, लेकिन पूरी जानकारी ना होने की वजह से पैसे कमा नहीं पा रहे।

How to earn money online without investment from Instagram?

देखा जाए तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है, हाँ, आपको पैसे कमाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन अगर किस्मत साथ दे या फिर कहें कि Instagram की Algorithm साथ दे तो इससे पैसे कमाना चुटकी बजाने जितना आसान है। हालांकि कुछ लोग वह भी नहीं कर पाते, पर वे भी Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

तो दोस्तों, Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपने followers बढ़ाने होंगे, जिसके लिए आपको हर रोज Instagram पर ऐसा कंटेंट पोस्ट करना होगा जो कि चर्चा में हो या फिर बहुत सारे लोग उसे देखना पसंद करते हों। एक बार आपको followers बढ़ गए, तो उसके बाद आप ढेर सारी कंपनियाँ या फिर ऐसे लोग, जिन्हें अपना नाम बनाना है या फिर अपने किसी product या service की मशहूरी करनी है, आपके पास आएंगे और उसके बदले पैसे ऑफर करेंगे।

अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आपको किसका ऑफर लेना है या किसका नहीं, कितने पैसे लेने हैं या फिर फ्री में काम करना है। यह सब आप पर निर्भर करता है। पैसे खुद चलकर आपके पास आएंगे जब आपके followers बढ़ जाएंगे। तो भले ही आप चुटकी बजाना भूल जाएं, पर फेमस होने के बाद पैसे आपके पास आना नहीं भूलेंगे।

Different Techniques For Money On Instagram.

  • Affiliate Marketing
  • Sponsored Posts
  • Selling Products or Services
  • Instagram’s Partner Program
  • Selling Sponsored Stories

Also Read: Instagram से पैसे कमाने के Best तरीके!

YouTube

earn money online without investment with youtube

YouTube, वीडियो देखने के लिए दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला प्लेटफॉर्म है। जहाँ बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई किसी न किसी प्रकार की वीडियो देखता रहता है। सोचिए, अगर ऐसे किसी प्लेटफॉर्म पर आपको पैसे कमाने का मौका मिल जाए, तो क्या आपके पास पैसों की कभी भी कमी होगी?

How to earn money online without investment from YouTube?

दोस्तों, YouTube पैसे कमाने के लिए कोई नया तरीका नहीं है। इसके लिए आपको अपने YouTube चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch Hours पूरे करने होते हैं। इसके लिए आपको जनता को पसंद आने वाली वीडियो बनाकर शुरुआत करनी होगी, लेकिन ध्यान रखें कि कंटेंट ऐसा चुनें जिसके बनाने में आपको भी मजा आए, क्योंकि अगर आपको कंटेंट पसंद नहीं होगा, तो उस पर वीडियो बनाना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जाएगा।

जब आप कंटेंट चुन लेंगे, तो उसके बाद आपको कंटेंट बनाकर अपलोड करना है और चैनल को Monetize करवाना है। इसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। इसके बाद जितने ज्यादा लोग आपकी वीडियो देखेंगे, उतने ज्यादा आप पैसे कमा सकते हैं।

All the ways to earn from YouTube.

  • Ad Revenue (Google AdSense)
  • Channel Memberships
  • Super Chat & Super Stickers
  • YouTube Premium Revenue
  • Sponsored Content
  • Affiliate Marketing
  • Merchandise Shelf
  • Crowdfunding
  • YouTube Shorts Fund
  • Licensing Your Content
  • Online Courses or Consulting
  • Selling Digital Products

Affiliate Marketing

earn money online without investment with affiliate marketing

Affiliate marketing घर बैठे पैसे कमाने का बहुत ही आसान और बेहतर तरीका हैं। जिसमें आपको अपनी सोशल प्रोफाइल और उस पर अपने followers का इस्तेमाल करके पैसे कमाने होते हैं। affiliate marketing में आपको किसी कंपनी के द्वारा कोई प्रोडक्ट दिया जाता हैं, जिसे बेचने के बदले वे आपको पैसे देगी।

How to earn money online without investment from affiliate marketing?

इस प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे की Instagram, Facebook और YouTube की मदद ले सकते हैं। इन सोशल मीडिया अकाउंट पर आप कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके अपने followers को इस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदने के लिए कह सकते हैं।

Share More Earn More

जितने ज्यादा लोग आपके द्वारा शेयर किए लिंक से खरीदारी करेंगे, उतने ज्यादा पैसे आपको मिलेंगे। affiliate marketing में आपको हर एक प्रोडक्ट की बिक्री पर कमीशन मिलता हैं। इसलिए जितने ज्यादा products की सेल होगी, आपको उतना ही मुनाफा होगा।

Note: बहुत सारे लोगों का मानना है कि एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको पैसे invest करने पड़ते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है। इस काम को फ्री में किया जा सकता है, जिसके लिए आपको अपना समय इस काम में invest करना होगा। लेकिन, अगर आप इस काम में समय नहीं दे सकते, तो हो सकता है कि आपको समय की जगह पैसे खर्च करने पड़ें।

Content Writing

earn money online without investment with content writing

Content Writing में आपको अलग-अलग टॉपिक्स पर एक आर्टिकल लिखना होता है, जैसे कि ब्लॉग, किसी फिल्म की स्क्रिप्ट, किसी वेबसाइट का कंटेंट इत्यादि। आप जो भी कंटेंट लिखते हैं, वह बहुत ही आकर्षक होना चाहिए ताकि इस कंटेंट को पढ़कर ज्यादा से ज्यादा लोग उस वेबसाइट, ब्लॉग या फिल्म को पसंद करें। आप जिसके लिए कंटेंट लिख रहे हैं, वह अधिक लाभ कमा सके।

How to earn money online without investment from content writing?

Content Writing से पैसे कमाने के लिए आप UpWork, Fiverr, Freelancer जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नौकरी की तलाश कर सकते हैं। यहां पर आपको बहुत सी नौकरियां मिल जाएंगी, जिनमें से अपनी पसंद की कंपनी में नौकरी करके आप अपनी पसंद का कंटेंट लिख सकते हैं।

Extra sites for job

What should you learn?

Content Writing शुरू करने से पहले आपको कुछ स्किल्स में माहिर होना होगा। इन स्किल्स की मदद से आपके कंटेंट की क्वालिटी बढ़ जाएगी। इसमें कंटेंट के बारे में जानकारी खोजना, SEO (Search Engine Optimization) – जिसकी मदद से साइट की रैंकिंग ऊपर आती है, और जिस भाषा में आप यह कंटेंट लिख रहे हैं, उसकी व्याकरण मजबूत होना जरूरी है।

  • Typing
  • Grammer
  • Research Skills
  • SEO (on-page seo mainly)

Data Entry

earn money online without investment with data entry

Data Entry पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में आता है। इसमें आपको अलग-अलग software पर डेटा एंटर और अपडेट करना होता है। अगर आपका डेटा टेबल फॉर्मेट में है, तो इसे आपको Google Spreadsheet में एंटर करना होगा, और अगर आपके डेटा में अलग-अलग तरह की चीजें हैं, जैसे photo, table, list, तो आपको इसे Docs फाइल में लिखना होगा। इस तरह, आपको मिलने वाले डेटा के बहुत सारे अलग प्रकार हो सकते हैं।

How to earn money online without investment from data entry?

Data Entry से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ freelancing platforms पर रजिस्टर करना होगा, ताकि आप डेटा एंट्री की नौकरी प्राप्त कर सकें। इन प्लेटफॉर्म्स में सबसे बेहतरीन Upwork, Fiverr, Freelancer हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Important Skills?

Data Entry में आपको ज्यादातर समय टाइपिंग ही करनी होती है, इसलिए अपनी typing speed पर ध्यान दें और उसमें हर रोज सुधार करें। इसके साथ ही हर काम को समय पर खत्म करने की आदत बना लें, क्योंकि इससे आपको नौकरी के दौरान बहुत सहायता मिलेगी।

  • Typing Speed and Accuracy
  • Typing tools like Excel, google sheets, google docs
  • Communication Skills
  • Time managment
  • Problem solving skills

Domain business

earn money online without investment with domain

Work From Home Jobs Without Investment के बहुत सारे ऑप्शन हैं, लेकिन Domain Business करके पैसे कमाना एक बहुत ही स्मार्ट तरीका है। क्योंकि इस तरीके के बारे में बहुत कम लोगों को पता है, और काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें इसके बारे में जानकारी होने के बावजूद वे इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे। इस तरीके का जल्द से जल्द इस्तेमाल करें और लाखों रुपये कमाने की अपनी इस जर्नी की शुरुआत करें।

How to earn money online without investment from domains?

Domain Business में आपको बहुत ही यूनिक domains को खोजकर उन्हें खरीदना होता है। आप किसी कंपनी या business से जुड़ी domain के बारे में भी खोज सकते हैं। अगर आपको उनकी कंपनी के नाम की domain किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड ना मिले, तो उसे तुरंत खरीद लें ताकि भविष्य में यदि कभी वह कंपनी उस domain को खरीदना चाहे, तो आप उसे ज्यादा पैसे में बेच सकें।

Note: वैसे तो इस काम को करने के लिए शुरुआत में पैसे लगते हैं, लेकिन कई बार Domains को मुफ्त में खरीदने के लिए ऑफर्स आते रहते हैं। इन ऑफर्स का इस्तेमाल करके आप इस काम को बिना पैसे खर्च किए शुरू कर सकते हैं।

Sites For Domain Checking?

इस बिजनेस के लिए आप GoDaddy जैसी साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनसे आपको यह पता चल जाएगा कि जिस कंपनी के बारे में आप सर्च कर रहे हैं, उसकी domain पहले किसी ने खरीदी है या नहीं।

Sites.

Online Typing

earn money online without investment with typing

Online Typing करके पैसे कमाना एक ऐसा तरीका है, जिसे आप किसी भी समय कर सकते हैं। अगर आपके पास एक लैपटॉप है, तो आप कहीं भी और कभी भी typing करके पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ, आप एक समय पर एक से ज्यादा कंपनियों के लिए काम करके अधिक पैसे कमा सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए आपको बस एक लैपटॉप और इंटरनेट की जरूरत है।

How to earn money online without investment from typing jobs?

इससे पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन typing job प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद आप किसी भी कंपनी के लिए typing करके पैसे कमा सकते हैं। typing की नौकरी से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। Data Entry, Transcript Writing, Caption Writing, book typing, copywriting और इनके जैसे बहुत सारे टाइपिंग के काम हैं।

Sites for Typing jobs.

Sell Homemade Items

earn money online without investment with homemade items

क्या आपने कभी देखा है कि बहुत से लोग ऑनलाइन अजीबो-गरीब चीजें बेचते रहते हैं और उन्हें खरीदने के लिए कुछ लोग तो लाखों रुपये देने के लिए तैयार हो जाते हैं? ऐसा क्या खास होता है इनमें जो ये इतनी महंगी बिकती हैं?

असल में, इनमें ऐसी कोई खास बात नहीं होती, कुछ होता है तो वह यह है कि ये सारी चीज़ें हर एक व्यक्ति ने अपने हाथ से बनाई होती हैं, हाथ से बनी चीज़ का मोल किसी फैक्ट्री में बनी वस्तु से नहीं हो सकता। आज के समय में कोई भी व्यक्ति बाजार की या फैक्ट्री की बनी वस्तु पर भरोसा नहीं करता।

यही कारण है कि ये हाथ से बनी छोटी-छोटी और मामूली दिखने वाली चीज़ें इतनी महंगी बिकती हैं। इसलिए आप भी अपने घर पर इस प्रकार की वस्तु बना सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन अच्छे खासे दाम में बेच सकते हैं और लाखों रुपये कमा सकते हैं।

How to earn money online without investment from Homemade items?

Homemade items से पैसे कमाने के लिए आपको इसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी कि लोग किस प्रकार के items खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। आप अपनी तरफ से भी कुछ ऐसी item बना सकते हैं जो आपको पसंद हो, लेकिन अगर आपको जल्द से जल्द पैसे कमाने हैं, तो आप उस item को पर बनाकर बेचें, जो पहले से ही ज्यादा डिमांड में हैं, क्योंकि इससे आपका सामान जल्दी बिकने का चांस है।

जब आपको पता चल जाए कि कौन-सी ऐसी item है जिसे आप घर पर बनाकर बेच सकते हैं और जिसके बिकने के चांस ज्यादा हो, तो उसके बाद इस product में अपनी ओर से कुछ ऐसा नया जोड़ें, जिससे यह दूसरों से अलग दिखे और लोग इसे और ज्यादा पसंद करें। इसके साथ ही, इसकी पैकिंग इतनी अच्छी और खास बनाएं कि खरीदने के बाद हर ग्राहक इसके बारे में बात करने पर मजबूर हो जाए। इससे आपका product चर्चा का विषय बनेगा और उसकी बिक्री जल्दी बढ़ेगी।

Sites To Sell Homemade Items.

Blogging

earn money online without investment with blogging

घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों में Blogging एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से आप लंबे समय तक कमाई कर सकते हैं। Blogging में आपको किसी एक विषय पर ऑनलाइन लोगों को जानकारी देनी होती है। यह जानकारी किसी भी प्रकार की हो सकती है। उदाहरण के लिए, अगर आप कहीं घूमने गए थे और आपने अपने अनुभव को एक blog के जरीए शेयर किया, तो यह भी blogging का एक उदाहरण है।

इस प्रकार, आपके पास हजारों-लाखों विषय हैं, जिन पर आप एक अच्छा blog लिख सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। जितने अधिक लोग आपके blog को पढ़ेंगे या देखेंगे, उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी। Blogging सिर्फ लिखने तक ही सीमित नहीं है। आप चाहें तो इसकी video बनाकर YouTube जैसे platforms पर भी शेयर कर सकते हैं, जिससे आपकी कमाई के रास्ते और बढ़ सकते हैं।

How to earn money online without investment from blogging?

बिना पैसे खर्च किए कमाने के लिए आप Medium या blogger जैसे प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हैं जहां आपको Free में blog लिखकर शेयर करने का मौका मिलता हैं। Medium पर आप उनके partner program से जुड़कर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

कुछ समय के बाद अगर आपको followers और readers कि संख्या बढ़ जाती हैं और उन्हें आपको द्वारा लिखे blog पसंद आते हैं तो आप इन कमाए हुए पैसो से अपने खुद की एक website बना या बनवा सकते हैं। जिस पर आप कभी भी blog पोस्ट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Sites to write blog and earn money.

FAQ

Earn money online without investment से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जिन्हें अकसर पुछा जाता हैं।

Which is the No. 1 earning app?

आज के समय में अगर हम कही से सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं तो वह है सोशल मीडिया ऐप्स और ऑनलाइन streaming ऐप्स।

क्या हम बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं?

बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है, हां, इसमें समय ज्यादा लग सकता हैं लेकिन बिना पैसे खर्च किए भी पैसे कमाए जा सकते हैं। आज के आर्टिकल के सारे तरीके इसी टॉपिक पर हैं।

Can I earn 500 RS per day?

हाँ, आप हर रोज़ ₹500 कमा सकते हैं यदि आप नियमित रूप से किसी एक तरीके को अपनाते हैं।

How to earn 3,000 RS in one day?

एक दिन में 3000 रुपये कमाने के बहुत सारे तरीके है, अब सवाल यह है कि क्या आपको सिर्फ एक ही दिन के लिए 3000 रुपये कमाने है हर रोज। अगर सिर्फ एक दिन के लिए 3000 रुपये कमाने हैं तो आप किसी भी refer and earn ऐप्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। लेकिन अगर आपको हर रोज 3000 रुपये कमाने हैं तो आपको हर रोज किसी एक काम पर मेहनत करनी जो कुछ समय के बाद आपको हर रोज 3000 रुपये कमा कर दे सकता हैं।

Conclusion: Earn Money Online Without Investment best ways in 2025

आज का यह लेख ‘Earn Money Online Without Investment best ways in 2025’ पर आधारित है। इस लेख में हमने ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप बिना पैसे खर्च किए पैसे कमा सकते हैं। इसमें बताए सभी तरीकों को बहुत सारे लोग सालो से इस्तेमाल कर रहे है और लाखों रुपये कमा रहे है।

अगर आप भी चाहते है कि आप इंटरनेट कि मदद से पैसे कमा पाए तो इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन कमाई के सबसे बढ़ियां तरीके बताए हैं जिनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन कमाई शुरू कर सकते है। आज के आर्टिकल से आपको how to earn money online without investment से जुड़े काफी सवालों का जवाब मिल जाएगा। अगर आपको कोई भी तरीका पसंद आये तो इस लेख को शेयर जरूर करें।

tags: earn money online without investment, earn money online without investment for students, how to earn money online without investment in mobile, earn money online without investment by typing, how to earn money online without investment in mobile for students, Load Metrics (uses 25 credits), Keyword, earn money online without investment for students, earn money online without investment by typing, earn money online without investment for students in india, earn money online without investment app, earn money online without investment games, earn money online without investment for students app, earn money online without investment in pakistan, earn money online without investment for housewife, earn money online without investment websites, how to earn money online without investment.

Leave a Comment