आज तक आपको YouTube se paise kaise kamaye के बारे में बस एक या दो तरीके ही पता होंगे, लेकिन आज मैं आपको YouTube से पैसे कमाने के 12 secret तरीके बताऊँगा, जिन्हें इस्तेमाल करने के बाद आप भी मेरी तरह YouTube को एक पैसे कमाने वाली मशीन बना सकते हैं!
YouTube Se Paise Kaise Kamaye: कम Views के साथ भी अच्छा पैसा कमाने के तरीके!

अगर YouTube की Guidelines के हिसाब से चला जाए तो जैसे ही आपका चैनल monetize हो जाएगा, आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। यह सुनकर आप सोचते होंगे कि बस एक बार चैनल मोनेटाइज हो जाए, फिर तो पैसा ही पैसा होगा। लेकिन दोस्तों, सिर्फ चैनल मोनेटाइज करके आप मालामाल नहीं हो सकते, क्योंकि यह गारंटी नहीं है कि monetize होने के बाद आपके चैनल पर views बढ़ जाएंगे।
YouTube पर जब तक ढेर सारे views नहीं आएंगे, तब तक आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते। तो फिर ऐसा क्या किया जाए कि views कम होने पर भी अच्छा पैसा कमाया जा सके? जी हां, दोस्तों, आप कम views के साथ भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको YouTube के साथ कुछ अन्य तरीकों का इस्तेमाल करना होगा, जिनकी मदद से आप एक ही वीडियो से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।
12 Amazing Secrets to Earn Money on YouTube

Ad Revenue (Google AdSense)
Ad Revenue का इस्तेमाल लगभग हर YouTuber करता है। जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है, तो आप इस पर Google AdSense apply कर सकते हैं, जिसके जरिए आपकी वीडियो के बीच में गूगल के द्वारा Ads दिखाए जाते हैं। जब भी कोई viewer आपके वीडियो पर उस Ad को देखेगा या फिर उस पर क्लिक करेगा, तो उसके बदले गूगल आपको पैसे देगा।
अगर आपकी वीडियो पर ढेर सारे views आते हैं तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी। तो पैसे कमाने की शुरुआत के लिए यह आपके लिए सबसे पहला कदम होगा, जिसके जरिए आप ढेर सारे पैसे कमाने की राह पर चलना शुरू कर चुके होंगे।
Channel Memberships
अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो आपको पता होगा कि बहुत सारे बड़े YouTubers के चैनल पर एक “Join” का बटन होता है। यह बटन उनके चैनल की membership के लिए होता है। जिस तरह आप हर महीने Netflix, Amazon Prime या किसी अन्य OTT को देखने के लिए पैसे देते हैं, उसी तरह YouTube पर भी Memberships का इस्तेमाल किया जाता है।
YouTube se paise kaise kamaye के तरीके में से एक तरीका है चैनल पर Membership शुरू करना। अगर आपके चैनल पर 30,000 Subscribers हैं तो आप Membership शुरू कर सकते हैं, जिसके बाद आपकी कमाई दुगनी या फिर चौगुनी भी हो सकती है। कुछ चैनल्स के लिए membership limit 1000 subscribers की भी होती है, तो हो सकता है कि आप इसे जल्दी भी शुरू कर पाए।
YouTube Streaming
अपनी YouTube की कमाई को बढ़ाने का एक Secret तरीका YouTube Streaming है, क्योंकि Streaming के दौरान आपको जितने भी viewers आपकी stream देखने आते हैं, वे आपको Super chat या Super Stickers भेजते हैं। Super chat या super Stickers में जितने भी रुपये लगते हैं, वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में आते हैं।
YouTube se paise kaise kamaye के तरीकों में से एक बेहतरीन तरीका है YouTube Streaming। तो आज ही YouTube पर streaming करना शुरू कर दीजिए क्योंकि इस तरीके से पैसे कमाने की कोई लिमिट ही नहीं है।
YouTube Premium Revenue
क्या आपको पता है कि YouTube Premium से भी आप पैसे कमा सकते हैं? जी हां, YouTube Premium की मदद से भी आपकी कमाई में इजाफा हो सकता है। इसके लिए आपको कुछ खास करना नहीं होता, बस आपको ऐसे लोगों तक अपना कंटेंट पहुंचाना है जिन्होंने YouTube का Premium खरीद रखा है।
YouTube se paise kaise kamaye के एक और तरीका है YouTube Premium से कमाई करना। अगर आपके चैनल पर views कम हैं तो आप किसी local कंपनी या ब्रांड से बात करके उनके product को sponsor कर सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं। हालांकि, वह कंपनी भी आपको views के हिसाब से ही पैसे देगी, लेकिन आप इस तरीके से कमाई के नए रास्ते खोल सकते हैं।
Sponsored Content
अगर आपके चैनल पर views कम हैं तो आप किसी local कंपनी या ब्रांड से बात करके उनके product को sponsor कर सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं। हालांकि, वह कंपनी भी आपको views के हिसाब से ही पैसे देगी, लेकिन आप इस तरीके से कमाई के नए रास्ते खोल सकते हैं।
YouTube se paise kaise kamaye के लिए एक बेहतरीन तरीका है अपने चैनल पर sponsorships को लेना। इसके साथ, अगर आपके sponsor करने का तरीका कंपनी को पसंद आता है तो वह भविष्य में अपने साथ किसी और का भी sponsor आपको दिलवा सकती है, जिससे आपके contacts बढ़ेंगे और आपके पास कमाई करने के नए रास्ते खुलते रहेंगे।
Affiliate Marketing
जब आप YouTube se paise kaise kamaye के बारे में सोचते हैं, तो Affiliate Marketing एक बेहतरीन तरीका हो सकता है।Affiliate Marketing कम views से ज्यादा पैसे कमाने की एक बहुत ही अच्छी शुरुआत हो सकती है। इसमें आपको किसी कंपनी के product या service की ad करनी है और उसके साथ आपको उस कंपनी के द्वारा दिया गया लिंक video के description में लिखना है।
अब जब भी कोई व्यक्ति आपकी video देखने के बाद इस कंपनी के product या service को देखने जाएगा, तो उसके बदले आपको कंपनी के द्वारा पैसे दिए जाएंगे। अगर वह व्यक्ति उस कंपनी के product को खरीदता है, तो उस product के दाम में से कुछ हिस्सा आपको भी दिया जाएगा।
Merchandise Shelf
अगर आप सोच रहे हैं कि YouTube se paise kaise kamaye, तो Merchandise Shelf एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। एक वीडियो देखने वाले प्लेटफॉर्म के साथ-साथ YouTube आज एक online Store का काम भी कर रहा है। YouTube पर आपको एक Merchandise Shelf Add करने की भी सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप किसी कंपनी या फिर अपनी ही किसी कंपनी के कपड़े, जूते या फिर अन्य कोई भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उसे खरीदने के लिए लिंक दे सकते हैं।
Crowdfunding
अगर आपके views कम हैं लेकिन आपके पास एक वफादार ऑडियंस है, जो हमेशा आपके साथ खड़ी रहने को तैयार है, तो आप crowdfunding का सहारा ले सकते हैं। इसके जरिए, आप अपनी ऑडियंस से funding प्राप्त कर सकते हैं, और उस फंडिंग का इस्तेमाल करके आप अपने चैनल को और भी बेहतर बना सकते हैं।
ऐसे में, यह जानना कि YouTube se paise kaise kamaye, आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि crowdfunding के जरिए आप बिना ज्यादा views के भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस तरह से, आपकी ऑडियंस भी आपके चैनल की development में आपके साथ रहकर आपको support करेगी।
YouTube Shorts Fund
यह तरीका हर एक YouTuber के काम नहीं आता, बल्कि कुछ खास YouTubers ही इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप एक Shorts creator हैं, यानी कि आप सिर्फ YouTube shorts ही बनाते हैं, तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरीके को YouTube ने इसलिए शुरू किया था क्योंकि कुछ Creators को लंबे वीडियो बनाना पसंद नहीं होता, तो इसकी मदद से वे 30 सेकंड के वीडियो से भी पैसे कमा सकते हैं। यही तरीका आपको YouTube se paise kaise kamaye के सवाल का जवाब दे सकता है, खासकर अगर आप short-form content पर फोकस करते हैं।
Licensing Your Content
अगर आपको लगता है कि आपके videos viral हो सकते हैं, तो आप अपने सारे videos को license करवा सकते हैं और जब भी कोई व्यक्ति या कंपनी आपकी video को उसके चैनल या साइट पर इस्तेमाल करना चाहेगी, तो आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह तरीका भी एक शानदार उपाय हो सकता है, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि YouTube se paise kaise kamaye, क्योंकि यह आपको वीडियो का License कमाई का मौका देता है।
Online Courses or Consulting
अगर आपको किसी विषय के बारे में इतनी जानकारी है कि आप उसके बारे में किसी दूसरे इंसान को पढ़ा सकते हैं, तो आप अपने ऑनलाइन courses बना सकते हैं और YouTube के जरिए उन्हें बेच सकते हैं।
उदाहरण के लिए, अगर आपको Digital Marketing के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप इससे जुड़ा कोई course बना सकते हैं और उसे YouTube और किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। इस तरीके से आप जान सकते हैं कि YouTube se paise kaise kamaye, क्योंकि आप अपनी expertise को monetize कर सकते हैं और एक steady income stream बना सकते हैं।
Selling Digital Products
अगर आप किसी काम में माहिर हैं, तो उससे जुड़े digital products को आप YouTube की मदद से बेच सकते हैं, जिससे आप YouTube की मदद से किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी अपनी कमाई में इजाफा कर सकते हैं। इसमें आप अपने वीडियो में आपके किसी अन्य साइट पर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट जैसे कि E-books, templates या guides का लिंक अपनी वीडियो के description में दे सकते हैं और अपने ही किसी प्रोडक्ट का Affiliate शुरू कर सकते हैं।
FAQ

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
1000 व्यू होने पर YouTube आपको 20 रुपये से 120 रुपये तक दे सकता है। इसके बदले आपको कितने रुपये मिलेंगे, यह आपके वीडियो के कंटेंट और उसके लाइक पर निर्भर करता है।
यूट्यूब पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
अगर आपके YouTube चैनल पर 1000 फॉलोअर्स हैं, तो आप अपना चैनल मोनेटाइज करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके साथ आपके YouTube चैनल पर कुल 4000 घंटे का Watch Hour होना भी अनिवार्य है।
यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
अगर आपका YouTube चैनल मोनेटाइज हो चुका है, तो आपकी इस महीने की कमाई अगले महीने के 23 से 26 तारीख के बीच आपके खाते (जो आपने Google AdSense में जोड़ा है) में आ जाएगी।
यूट्यूब से हर दिन ₹1000 कैसे कमाएं?
हर दिन ₹1000 कमाने के लिए आपको लगातार अच्छा कंटेंट बनाकर पोस्ट करना होगा और इसके साथ Affiliate marketing, sponsorship, and super chat जैसे तरीके अपनाने होंगे।
यूट्यूब पेमेंट कैसे देता है?
YouTube की पेमेंट Google AdSense के द्वारा करता है, जो हर महीने आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिए जाते हैं।
Also Read: घर बैठे लाखों कमाएं – Earn Money Online Without Investment Best Ways in 2025
Conclusion: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
हमें उम्मीद है कि हमारा आज का लेख ‘YouTube Se Paise Kaise Kamaye’ आपको पसंद आया होगा। इसमें बताए गए 12 तरीके आपके चैनल की ग्रोथ और कमाई बढ़ाने में मदद करेंगे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वे भी YouTube से कमाई करने के इन तरीकों का फायदा उठा सकें।
tags: youtube se paise kaise kamaye, youtube se paise kaise kamaye in hindi, youtube se paise kaise kamaye step by step, youtube se paise kaise kamaye jate hain, youtube se paise kaise kamaye hindi me, youtube se paise kaise kamaye ja sakte hain, ghar baithe youtube se paise kaise kamaye, bina chehra dikhaye youtube se paise kaise kamaye
अंकित बिश्नोई रतिया के रहने वाले है, जो पिछले चार साल से Content Writing में सक्रिय है। फिलहाल, Ripiya.com में अपने लेखन के जरीए सेवाएं प्रदान कर रहें है।