भारत के हर एक विद्यार्थी के मन में आज जो सवाल सबसे ज्यादा चल रहा हैं, वह है “How to Earn Money as a Student?” क्योंकि हमारा देश तो स्वतंत्र हो चुका है, लेकिन देश का विद्यार्थी आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो पा रहा हैं, आज भी भारत के लगभग 90% विद्यार्थी अपने घर से खर्चा लेते हैं, जिसकी वजह कई बार उन्हें शर्मिंदगी महसूस कराई जाती है।
मैं खुद इस दौर से गुज़रा हूँ, काफी बार तो ऐसा हुआ है की मुझे अपने घरवालों से ताने तक सुनने को मिले हैं। मैं नहीं चाहता कि कोई और विद्यार्थी इस दौर से गुजरे। इसलिए मैं आपके इस सवाल “how to earn money as a student” का जवाब लेकर आया हूँ, ताकी आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें और आपको किसी से यह सुनना न पड़े की आप अपने घर वालों पर बोझ है।
आज के समय में लगभग हर काम पैसे से होने लगा है, यहां तक की पीने का पानी भी आज पैसे में बेचा जा रहा है। इसलिए आप जितने जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, उतना ही अच्छा हैं, क्योंकि आने वाले समय में पता नहीं कि और किस चीज के पैसे के देने पड़ेंगे। इसलिए अगर आप एक विद्यार्थी हैं, तो पैसे कमाने के इससे अच्छा समय आपके पास नहीं हो सकता।
विद्यार्थियों को पैसे कमाने से क्यों रोका जाता है?

भारत के विद्यार्थी बहुत ज्यादा मेहनती होते हैं और एक बार किसी काम के करने की ठान लेते हैं, तो उसे पूरा करके ही रहते हैं। लेकिन पैसे कमाने के मामले में उन्हें सही राह नहीं दिखाई जाती। अगर किसी को पता हो की पैसे कैसे कमाने है, तो उसे पढ़ाई के साथ पैसे कमाने का मौका नहीं मिलता। इसका कारण यह है कि भारत में आज भी यही माना जाता है कि पढ़ाई से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं होता है।
इसलिए भारत में लगभग हर माता-पिता कि यही सोच है कि पढ़ने वाले बच्चों को पैसे के बारे में नहीं सोचना चाहिए और सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। यह बात कुछ हद तक सही भी है क्योंकि आज भी भारत के अधिकतर माता-पिता ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते। जिसकी वजह से उन्हें अपने जीवन में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
शायद ऐसा ना होता अगर उनके माता पिता ने उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाई होती। यही कारण है कि आज के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने की उम्र में पैसे कमाने से रोका जाता हैं।
पढ़ाई के साथ पैसे कमाने की जरूरत
आज के समय में पढ़ाई तो जरूरी है ही, लेकिन उसके साथ-साथ पैसे कमाना भी उतना ही जरूरी हो गया है। क्योंकि हर किसी कि जरूरतें बहुत बढ़ चुकी हैं, और कोई भी middle class फैमली अपने घर के खर्चो के साथ-साथ अपने बच्चों कि सभी जरूरतें पुरी नहीं कर सकती। इसलिए मेरा यही मानना है दोस्तों कि, अगर आप चाहते हैं कि आपके जरूरत की हर चीज आपके पास हो और भविष्य में आपको पैसे से जुड़ी किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना ना करना पड़े तो आज ही अपने खर्चे खुद उठाना शुरू कर दीजिए।
अगर आप आज ही पैसे कमाने कि शुरूआत कर देते हैं, तो आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिती बहुत मजबूत हो जाएगी और आप आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं। अगर आप खुद अपने खर्चे उठाना शुरू कर देते है, तो न केवल आपको खुशी मिलेगी, बल्कि आपको अपने ऊपर पूरा confidence रहेगा की अगर आपको कभी भी पैसों की जरूरत पड़ी तो आप आसानी से पैसे कमा लेंगे।
How To Earn Money as a Student?

एक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ पैसे कमाने का बहुत ही कम समय मिलता है, क्योंकि उसका पूरा दिन स्कूल या कॉलेज में ही निकल जाता है। दिन के अंत में, अगर कुछ समय बचता है, तो वह शाम का समय होता है, जिसमें कुल मिलाकर 3 से 4 घंटे ही ऐसे होते हैं जब वह पूरी तरह से फ्री होता है। इसलिए मैं आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनमें आपको सिर्फ 2 से 3 घंटे रोज काम करने से अच्छे पैसे मिल सकते हैं।
Online Survey

ऑनलाइन सर्वे का काम बहुत ही आसान होता हैं और इसमें आपको अपने घर से निकलने की भी जरूरत नहीं होती। इस काम को आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में आराम से कर सकते हैं। आपको बस किसी ऑनलाइन सर्वे प्लेटफॉर्म पर जाना है और वहां सर्वे में पुछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब देने हैं। हर एक सर्वे को पूरा करने के बदले आपको कुछ पैसे दिये जाएंगे।
इन प्लेटफॉर्म पर सर्वे शुरू करने से पहले आपके बारे में कुछ जानकारी के लिए कुछ सवाल किए जाते हैं ताकी आपकी सिर्फ वही सर्वे दिये जाए जिनमें पुछे जाने वाले सवाल आपसे किसी न किसी प्रकार से जुड़े हो और आप उनका जवाब आसानी से दे सके। इंटरनेट पर आपको सर्वे के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स मिल जाएंगे।
Best Platforms For Surveys.
- Swagbucks
- Toluna
- IndexDollars
- मेरा personal favorite: Pawn.app
इन सर्वे प्लेटफॉर्म्स पर आप हर रोज 20 से 100 रुपये तक आसानी से निकाल सकते हैं। तो इस तरह आप हर महीने 500 से 3 हजार तक रुपये कमा सकते हैं।
Micro Task

ClickWorker और MicroWorkers जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा मौका देते हैं। जहाँ आप data entry जैसे काम करके पैसे कमा सकते हैं। ये सारे काम बहुत कम समय में किए जा सकते हैं, जिसमें से कुछ टास्क ऐसे भी होते हैं, जिनमें आपको बहुत सारी तस्वीरें दे दी जाती हैं, और फिर आपको उन्हें उनकी category के हिसाब से अलग-अलग करना होता है।
Sites for Micro Task
इस तरह का एक टास्क करने पर आपको 20 से 50 रुपये मिल जाते हैं। इस तरह अगर आप हर रोज 3 से 4 टास्क भी करते है तो आप हर महीने 2 से 6 हजार रुपये कमा सकते हैं।
Freelance Writer

अगर आपकी Typing Skills अच्छी हैं तो आप एक Freelance Writer का काम भी कर सकते हैं, जिसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह के typing jobs मिल जाएंगे और उसमें से अपनी पसंद का काम करके आप पैसे कमा सकते हैं।
Freelance Writing का काम करने में आसान है और ऐसा काम हैं जिसे आप अपनी मन मर्जी के हिसाब से कभी भी और कही भी कर सकते हैं। इस काम से आपकी Typing Speed भी काफी तेज हो जाएगी जो आपके भविष्य में कंप्यूटर पर काम करते समय आपका साथ देगी। इसके साथ ही आपको यह भी पता चलेगा किस प्रकार एक बढ़िया आर्टिकल लिखा जाता हैं।
List of 20 Jobs in Freelance Writing.
- Blog Writing
- Article Writing
- Copywriting
- Content Writing
- Technical Writing
- Creative Writing
- Ghostwriting
- SEO Writing
- Social Media Content Writing
- Product Description Writing
- Press Release Writing
- eBook Writing
- Academic Writing
- Resume and Cover Letter Writing
- Grant Writing
- Scriptwriting
- Whitepaper Writing
- Website Content Writing
- Case Study Writing
- News Writing
Top 8 Sites for Freelance Writing
Also Read: 5 Best Typing Jobs For Students From Home
Selling Photo

अगर आपके पास Photo खींचने कि स्किल्स हैं और आप एक बेहतरीन फोटोग्राफर हैं, तो आप फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। हर रोज 10 से 12 अच्छी फोटो खींचिए और फिर उन्हें थोड़ा बहुत Edit करके उन्हें ऑनलाइन photo selling platforms पर बेचने के लिए Upload कर दीजिए।
इस काम से आप हर रोज पैसे नहीं कमा सकते, लेकिन जब भी कोई आपकी upload की हुई photo को डाउनलोड करेगा, तो उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। हर प्लेटफॉर्म पर एक डाउनलोड के बदले बराबर पैसे नहीं मिलते, लेकिन लगभग सब जगह कम से कम आपको 20 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 500 रुपये per download मिल सकते हैं।
Photo Selling Platforms.
Also Read: Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
FAQ
How can I earn 1000 rupees per day as a student?
Freelance Writing का काम करके आप हर रोज 1000 रुपये कमा सकते हैं। जिसके लिए आप upwork, fiverr, freelacer जैसी साइट्स पर रजिस्टर करके पैसे कमाने के लिए काम ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके है जिनकी मदद से आप हर रोज 1000 रुपये कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको हर रोज किसी एक काम पर मेहनत करनी होगी।
- Freelance Writing
- Online Suervey
- Tutoring
- Affiliate marketing
- Selling Photo Online
- Micro Tasking
- Content Creation( like YouTube video or vlog)
How can I generate income as a student?
एक Student पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए Part-Time Jobs की मदद ले सकता हैं। जिसके लिए आप अपने college/school, university के आस पास कोई Food Delivery, Waiter, Cashier जैसे कमा कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Freelance Writer, Online Survey, Micro Tasks or Photo selling करके भी Student life में पैसे कमा सकते हैं।
Can a 15 year old earn money?
हाँ बिलकुल, पैसे कमाने कि कोई Age limit नहीं हैं, कोई भी किसी भी उम्र में पैसे कमा सकता हैं, चाहे वह 15 साल का हो या फिर 50 साल का हो। पैसे कमाने के लिए आपको बस पता होना चाहिए कि पैसे कमाए कैसे जाते हैं अगर आपको पता है कि पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आप किसी भी उमर में पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि पैसा उसे कमाने का टैलेंट देखता हैं ना कि उम्र।
Conclusion: How to Earn Money as a Student (Best for 2025)
आशा करता हूं, आज का आर्टिकल “how to earn money as a student” आपको पसंद आया होगा। इस लेख में हमने आपको सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में बताया हैं जिनको कुछ समय के लिए इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इस लेख में बताए सभी तरीके बहुत सारे विद्यार्थियों के द्वारा इस्तेमाल किए गए हैं और सभी के results काफी अच्छे हैं। तो अगर आपको आज के लेख में बताए तरीके पसंद आये हो तो इसे शेयर करें और अपने सहपाठी को भी पैसे कमाने के लिए प्रोत्साहित करें।
tags: how to earn money as a student, how to earn money as a student in india, how to earn money as a student online, how to earn money as a student without investment, how to earn money as a student in india online, how to earn money as a student in college, how to earn money as a student from home, how to earn money as a student without investment, how to earn money as a student under 18, how to earn money as a student reddit, how to earn money as a student from online survey, how to earn money as a student from selling photos, how to earn money as a student from micro tasks
अंकित बिश्नोई रतिया के रहने वाले है, जो पिछले चार साल से Content Writing में सक्रिय है। फिलहाल, Ripiya.com में अपने लेखन के जरीए सेवाएं प्रदान कर रहें है।