क्या आप एक हाउसवाइफ, विद्यार्थी, लड़की है जो मेहनत करके और अपने घर पर रहकर अच्छा पैसा कमाना चाहती है? तो आप ये जानकर खुश होगी की आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे work from home jobs for female की और जानेंगे इससे जुड़ी कुछ खास बातें जो आपको काम करने में मदद करेगी। इस आर्टिकल में हम आपको अलग-अलग तरीके बताएंगे जैसे- Content writing work from home jobs for female, Social media manager, Ghar baithe packing ka kam, Graphic designing work आदि।
भारत में अधिकतर लोग पुराने खयाल के है और यह मानते है की लड़कियां या फिर महिलाएं सिर्फ घर के काम के लिए ही है, लेकिन आज के नए दौर में महिलाएं पुरुषों से भी आगे निकल रही है, लगभग हर काम में पुरुषों को टक्कर दे रही है। लेकिन कुछ ऐसी महिलाएं है जो खुद काम करके आत्मनिर्भर (Self-dependent) तो बनना चाहती है लेकिन कुछ कारण वश वे घर से दूर जाकर काम नहीं कर सकती। तो इस परेशानी को खत्म करने के लिए हम लेकर आए महिलाओं के लिए कुछ ऐसे घर पर रहकर करने वाले काम (work from home jobs for female) जिनकी मदद से हर महिला पैसे कमा सकती है।
यदि सिर्फ आपके पति की कमाई से आपके घर की जरूरतें पुरी नहीं हो पा रही है, या फिर आप भी काम करके अपने घर खर्चे में थोड़ी सहायता करना चाहती है तो आपके और आपके जैसी हर एक महिला की नौकरी को लेकर समस्या के समाधान के लिए मैं बताऊंगा आपको कि कैसे एक महिला घर पर रहकर काम कर सकती है (Work from home jobs for female) जिनकी मदद से आप इतना पैसा कमा पाएंगी की आपके घर में खर्चे के साथ-साथ आप अपनी जरूरत के लिए भी पैसे बचा सकती है।
How many types of work from home jobs for females are there?

औरतों के लिए घर से काम करने के लिए बहुत सारी नौकरियां है जिनकी मदद से महिलाएं पैसे कमा सकती है। हर किसी का यही मानना है कि एक काम को करने के लिए कुछ ना कुछ अनुभव (experience) और पैसे चाहिए, और कही ना कही यह सच भी है।
लेकिन यह पुरी तरह से सही नहीं है, आज के दौर में आपको बहुत से ऐसे काम मिल जाएंगे जिन्हें शुरू करने के लिए आपको पैसे की जरूरत नहीं है। साथ ही ऐसे काम भी है जिन्हें ऐसा व्यक्ति भी कर सकता है जिसे उस काम के बारे में जानकारी है लेकिन उसने पहले वह काम कभी किया नहीं है। एक औरत के लिए घर से नौकरियों (work from home jobs for female) की दो कैटेगरी बन सकती है।
- Work from home jobs for female with experience.
- Work from home jobs for females without experience.
बिना अनुभव की जॉब का मतलब यह नहीं है की इसे करने के लिए हमें किसी भी प्रकार का ज्ञान (Knowledge) नहीं चाहिए हर काम को करने के लिए कुछ ना कुछ सीखना जरूरी है। यदि आप चाहती है कि बिना किसी काम को सीखे आप इससे पैसे कमा ले तो ऐसा मुमकिन नहीं है, जैसे कि सिलाई के काम को ही ले लीजिए महिलाएं इस काम में काफी अच्छी होती है लेकिन इसे भी पहले सीखना पड़ता है, तब जाकर आप बिना किसी दिक्कत के अच्छे से सिलाई कर पाती है।
What are the work from home jobs for female with experience?

Work from jobs for female with experience का मतलब यह है कि आपको इस प्रकार नौकरी करने के लिए कुछ वर्षों या फिर महीनों का अनुभव चाहिए जिसके बाद ही आप इसमें आने वाली किसी भी नौकरी को अच्छे से कर सकेंगी। अनुभव से मेरा मतलब यह नहीं है कि आपने इनमें से कोई भी काम सिख रखा है या नहीं, बल्कि इससे मेरा यह मतलब है कि काम सिखने के साथ-साथ आपने किसी कंपनी में या फिर ऑनलाइन इस काम के कर रखा है या नहीं, क्योंकि हर कोई आपको काम देने से पहले आपका अनुभव ही जानेगा और फिर आपको नौकरी पर रखेगा चाहे वह ऑनलाइन हो या फिर ऑन-साइट।
अगर आपने किसी कंपनी में काम नहीं भी कर रखा तो घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि हर एक कंपनी आपको नौकरी देने से पहले इंटरव्यू लेती है जिसके जरीए उन्हें आपकी स्किल्स और ज्ञान के बारे में अंदाजा लग जाता है। तो अगर अगर आपको अपने काम के बारे में पुरी जानकारी होगी और आप इसे अच्छे से कर सकती है तो आपको नौकरी करने का मौका जरूर मिलेगा।
नीचे हमने कुछ ऐसी नौकरियां बताई है जिसे करने के लिए आपको एक्सपीरिएंस कि जरूरत है।
- Content writing
- Virtual assistant
- Online tutoring
- Social media manager
- Cloud kitchen or bakery
- Graphic designing
- Digital marketing
Content writing work from home jobs for female

Work from home jobs for female with experience कि list में सबसे पहली नौकरी content writing की है। यदि आपने पहले कभी कंटेंट लिखने वाली नौकरी (content writing jobs) कि है तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब आप इस काम को, जो पहले कंपनी (company) में बैठकर किया जाता था, घर बैठकर भी कर सकती है।
कंटेंट लिखने वाली नौकरी में क्या करना होता है?(What to do in a content writing job)
कंटेंट राइटिंग (Content writing) में किसी वेबसाइट (website) या फिर किसी ब्लॉग (blog) के बारे में लिखना होता है। लेकिन कुछ भी लिखने से पहले आपको उस विषय के बारे में जानकारी होना जरूरी है। यदि आप किसी वेबसाइट (website), ब्लॉग (blog) या किसी अन्य व्यक्ति के लिए कंटेंट लेखक (content writer) की नौकरी करते हैं, तो आपको वही लिखना है जो आपको बताया जाए।
कंटेंट लिखने के लिए क्या सीखना जरूरी है?
कंटेंट राइटिंग शुरू करने के सबसे पहले टाइपिंग सीखना जरूरी है। इसके बाद उस भाषा को सीखना होता है जिसमें कंटेंट लिखना है। इसके बाद कंटेंट के बारे में जानकारी इकट्ठा करना सीखना होगा, जिसके बिना कंटेंट राइटिंग का काम करना लगभग नामुमकिन है। यह सारी सिर्फ साधारण स्किल्स है।
साधारण स्किल्स सीखने के बाद कीवर्ड खोजना, सही से इस्तेमाल करना, एसईओ के बारे में जानकारी, ऑन पेज एसईओ कैसे करते है इत्यादि के बारे में पता होना चाहिए। इतना सब सिखने के बाद ही एक अच्छा कंटेंट राइटर बना जा सकता है।
Virtual assistant work from home jobs for female

वर्चुअल असिस्टेंट का काम घर पर बैठकर कमाई करने के तरीकों में से सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। यदि आपको इसके बारे में पहले से जानकारी है तो आप ऑनलाइन इस जॉब को सर्च करके इससे पैसे कमा सकते हैं। और यदि आप इसके बारे में बिलकुल नहीं जानते तो मैं आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारी दूंगा जिसकी मदद से आपको इस फील्ड में जॉब करने के लिए क्या कुछ चाहिए, इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी।
वर्चुअल असिस्टेंट का क्या काम होता है?
वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual assistant) का काम करने के लिए बहुत सारे काम होते हैं जिन्हें अच्छी तरह करने से आप भी एक प्रोफेशनल वर्चुअल असिस्टेंट कहलाने लायक हो जाएंगे।
Administrative tasks
एक virtual assistant को उसके clients और business की तरफ से आने वाली हर एक ईमेल का जवाब देना होता है और इसके साथ उन सब emails को उनकी category के हिसाब से अलग-अलग करके सभी को different सेक्शन में रखा जाता है ताकि यदि उनमें से किसी एक category की ईमेल को कोई ढूंढना चाहे तो आसानी से मिल जाए।
एक virtual assistant का काम उसके boss का schedule चेक करके उसे उसके दिन के बारे में सब बताना होता है कि उसे कब, किससे और कहां मिलना है और उसके बॉस के द्वारा दिए गए हर प्रकार की डाटा एंट्री भी करनी होती है।
हर काम को एक presentation के रूप में दिखाना भी Administrative task में ही आता है। जिसमें virtual assistant को ही वह presentation बनानी होती है और उसे ही उससे जुड़े documents and reports को तैयार करना होता है।
Customer service
आपने कभी न कभी तो अपनी समस्या को लेकर एक virtual assistant से बात की ही होगी, उदाहरण के लिए सिम (sim) वाली कंपनियों जैसे कि एयरटेल( Airtel), जियो ( Jio), को ही ले लेते हैं। जब भी हमें कंपनी या सिम को लेकर कोई भी समस्या होती है तो हम कस्टमर केयर के पास फोन करते हैं और वे हमें उस समस्या से जुड़ी जानकारी के बारे में बताते हैं और उसका समाधान देने की भी कोशिश करते हैं। इसी प्रकार इस काम में आपको भी घर पर बैठकर लोगों की समस्या या फिर उनके द्वारा पूछी जाने वाली जानकारी देनी होती है।
वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी के फायदे क्या होते हैं?
एक वर्चुअल असिस्टेंट का काम बहुत लचीला (flexible) होता है, इसका मतलब यह है कि एक वर्चुअल असिस्टेंट को काम करने के लिए किसी खास जगह की जरूरत नहीं होती, बस जरूरत होती है तो सिर्फ एक इंटरनेट कनेक्शन की और एक अच्छे मोबाइल नेटवर्क की जिससे उसे कस्टमर से बात करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
एक वर्चुअल असिस्टेंट अलग-अलग तरह के काम में भाग ले सकता है क्योंकि उसके पास एक से अधिक कामों की जानकारी एवं ज्ञान होता है जिसकी मदद से वह अकेले ही कई काम कर सकता है। एक वर्चुअल असिस्टेंट एक से अधिक काम एक साथ कर सकता है। तो इसकी वजह से पैसों की भी बचत होती है जिससे कंपनी का फायदा तो होगा ही साथ-साथ आपका भी फायदा होगा। तो देखा जाए तो वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी करने के निम्नलिखित फायदे हैं:
- Flexibility
- Variety
- Money saving
- Work-life balance
Online tutoring work from home jobs for female

जैसे की आपको पता ही है की ऑनलाइन टयूटर (online Tutor) दो शब्दों से मिलकर बना है ऑनलाइन(online) एंड टयूटर (Tutor) जिसमें ऑनलाइन का मतलब है इंटरनेट का इस्तेमाल और टयूटर का मतलब है शिक्षा देने वाला, तो ऑनलाइन टयूटर( online tutor) का मतलब होता है इंटरनेट के जरीए शिक्षा प्रदान करने वाला व्यक्ति। और एक अच्छा ऑनलाइन टयूटर बनने के लिए आपको अपने विषय के बारी में पुरी जानकारी होनी चाहिए ताकी आप उस विषय में होने वाली हर समस्या का समाधान स्वयं कर सके जिससे आपके और आपका विषय पढ़ने वाले विद्यार्थी दोनों में भरोसा बनेगा जिसकी मदद से आपके पास पढ़ने के लिए और ज्यादा विद्यार्थी आएंगे।
ऑनलाइन टयूटर कितने प्रकार के होते है?
किसी भी विषय में अच्छी शिक्षा देने वाला व्यक्ति एक शिक्षक कहलाता है लेकिन यदि हम शिक्षा देने के भिन्न-भिन्न तरीकों के बारे बात करें तो शिक्षा देने के भी अलग-अलग तरीके हो सकते है। जिसमें से कुछ तरीके नीचे दिये गए है।
Academic tutoring
इसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जाती है यदि आपको इस नौकरी के जरिए पैसे कमाने है तो अपने नजदीकी स्कूल या कॉलेज में पता कर सकते है यदि स्कूल के पास शिक्षकों कि कमी होगी तो स्कूल आपको ऑनलाइन पढ़ाने की भी अनुमति दे सकता है जिससे आप घर पर रहकर ही स्कूल या कॉलेज के बच्चों को पढ़ाकर पैसे कमा सकती है। लेकिन इस नौकरी से पैसे कमाने के लिए आपकी उस विषय के बारे में जानकारी अच्छी होनी चाहिए, यानी की इस लेवल(level) कि हो की आप स्कूल या कॉलेज में पुछे जाने वाले हर सवाल जो कि आपके विषय में आता हो उसका जवाब बिना किसी परेशानी के दे सके।
Test preparation
यदि आपने पहले किसी भी प्रकार के टेस्ट या परीक्षा दी है जिसमें कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा होता है जैसे की JEE Mains And Advance, NEET इस प्रकार के टेस्ट कि तैयारी करने के लिए आपको बहुत से विद्यार्थी मिल जाएंगे जिनके पास शहर से बाहर जाने के पैसे नहीं है तो आप अपने घर पर एसी कोचिंग शुरु करके इन बच्चों को पढ़ा सकती है। और यदि आपकी फीस थोड़ी कम होगी तो आस पास के शहर या गाव से भी बच्चे आपके पास पढ़ने के लिए आ सकते है जिससे आप और अधिक पैसे कमा सकती है।
Language Tutor
यदि आपको एक से अधिक भाषा आती है तो आप इसके जरीए पैसे कमा सकते है। यदि कोई अन्य व्यक्ति जिसे कोई अन्य भाषा सीखनी है तो आप उस व्यक्ति को वह भाषा सिखा कर पैसे कमा सकते है और इस काम को आप ऑनलाइन भी कर सकते है जहां आपके पास दूर के विद्यार्थी भी आ सकते है।
Skill Development
आज कल हर कोई अपना स्वयं का बिजनेस शुरु करना चाहता है लेकिन हर एक बिजनेस शुरु करने के लिए किसी ना किसी तरह की स्किल जरूर चाहिए और इस चीज का आपको फायदा हो सकता है यदि आपको किसी काम में महारत हासिल है तो आप उससे जुड़ी स्किल सिखाकर पैसे कमा सकती है और इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते है और घर पर रहकर पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन ट्यूटरिंग के फायदे।
- इस काम को आप किसी भी समय और किसी भी जगह कर सकते है।
- आपके सिखाए हुए इंसान को सफलता करते देख आपको जो खुशी होगी वह शायद ही किसी और प्रोफेशन में मिल सके।
- इसके जरीए आपकी कमाई दिन दुगनी रात चौगुनी हो सकती है और यदि आप ऐसे किसी विषय पर सिखाए जिसे सिखने के लिए विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है तो आपकी कमाई का कोई अंत नहीं होगा।
- इसके जरीए आप दूर-दूर तक प्रसिद्ध हो सकते है।
ट्यूटरिंग के लिए सबसे बेहतर साइट्स
- Chegg Tutors
- Tutor.com
- TutorMe
Social media managers work from home jobs for female

सोशल मीडिया के जरिये आज बहुत सारे लोग अमीर हो रहे है और जो सोशल मीडिया के जरीए पैसे कमाना के बहुत सारे तरीके है जिसमें से एक है, सोशल मीडिया मैनेजर का काम करना।
आज के टाइम में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है और इसके जरीए पैसे कमाने की कोशिश कर रहा है लेकिन शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे सोशल मीडिया को मैनेज करना आता होगा और इस चीज का आपको फायदा हो सकता है यदि आपको सोशल मीडिया को मैनेज कैसे करना है इसके बारे में जानकारी है। लेकिन अगर आप इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते पर आपको इस काम के जरीए पैसे कमाने में इंटरेस्ट(Interest) है, तो मैं आपको इसके बारे में जानकारी देना चाहूंगा।
सोशल मीडिया मैनेजर का क्या काम होता है?
एक सोशल मीडिया मैनेजर को सोशल मीडिया का अकाउंट संभालना होता है और किसी भी व्यक्ति का सोशल मीडिया अकाउंट संभालना एक जिम्मेवारी का काम है और यदि आप भी एक सोशल मीडिया मैनेजर की नौकरी करना चाहती है तो आपको इससे जुड़ी निम्नलिखित जिम्मेदारियों के बारे में पता होना चाहिए:
content creation
हर एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को फेमस होने के लिए अलग-अलग तरह के कंटेंट की जरूरत होती है और अगर आप किसी भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का अकाउंट संभालते है तो आपको भी कंटेंट क्रिएशन के बारे में छोटी से छोटी जानकारी होनी चाहिए ताकी आपकी मदद से आपका कस्टमर और ज्यादा फेमस हो सके और उसके कंटेंट में किसी भी प्रकार कि कमी ना हो।
Trend knowledge
कौन सी चीज वर्तमान समय में ट्रेंडिंग है, इसके बारे में भी आपको पुरी जानकारी होनी चाहिए और आपको यह भी पता होना चाहिए की कौन सा ऐसा कंटेंट है जो भविष्य में ट्रेंड कर सकता है। यानी कि आपको हर उस कंटेंट का पता होना चाहिए जो वर्तमान या फिर आने वाले समय में फेमस हो सकता है और बारे में अपने क्लाइंट को बताना है ताकि आपका क्लाइंट इस तरह के कंटेंट का इस्तेमाल कर सके और अपनी आय बड़ा सके।
Strategy development
किसी भी काम में सफलता हासिल करने के लिए उस काम के बारे में पुरी जानकारी अथवा उस काम में सफलता हासिल करने के लिए आपको कौन-कौन सी रणनीति इस्तेमाल करनी चाहिए, यह पता होना चाहिए। और यदि आप अपने क्लाइंट को खुश करना चाहती है तो आपको भी यह पता होना चाहिए की ऐसी कौन-कौन सी रणनीतियां है जिनके जरीए सोशल मीडिया पर और अधिक कमाई कि जा सकती है।
Cloud kitchen or bakery work from home jobs for female

यदि आपको खाना बनाना पसंद है और हर कोई आपके खाने की तारीफ करता है तो यह काम आपको बहुत पसंद आएगा। यदि आपको क्लाउड किचन या बेकरी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो मैं आपकी यह जानने में मदद करूंगा की क्लाउड किचन या बेकरी क्या होती है और इसे शुरु कैसे करें?
क्लाउड किचन क्या होता है?
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और आपने कभी इससे खाना ऑर्डर किया है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर इतने सारे लोगों के लिए एक साथ खाना मिनटों में तैयार कहा और कैसे होता है? तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा की इतने सारे ऑर्डर के लिए खाना किसी एक जगह तैयार नहीं होता बल्कि अलग-अलग जगह होता है और डिलीवरी वाला उस जगह से खाना लेकर आपको देता है। और जिस जगह पर यह खाना तैयार होता है उसे क्लाउड किचन कहा जाता है।
क्लाउड किचन या बेकरी कैसे शुरु करें?
क्लाउड किचन या बेकरी का काम शुरु करने के लिए आपको किसी भी प्रकार कि फैक्टरी या कंपनी की जरूरत नहीं है इसके लिए आपको बस एक कमरा जारिए जो की आपके घर में भी हो सकता है, जहां आप डिलीवरी के लिए खाना बना सके और वहां पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया हो।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की यह तो काफी आसान काम है और इसे तो कोई भी शुरू कर सकता है, तो फिर इसे एक्सपीरिएंस वाली लिस्ट में क्यों रखा है। आपका यह सोचना बिलकुल सही है की इसे कोई भी शुरू कर सकता है लेकिन यदि इस काम से आपको पैसे कमाने है तो आपको अनुभव की बहुत ज्यादा जरूरत होगी क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जैसे ही आप अपना स्वयं का क्लाउड किचन खोले तो आपको पास ग्राहकों की भरमार लग जाए यदि आपको अपने परमानेंट ग्राहक बनाने है तो आपको बहुत सारी स्किल्स का ज्ञान होना चाहिए जिनकी मदद से आपको अपना बिजनेस बढ़ाने में सहारा मिलेगा।
अपना स्वयं का क्लाउड किचन शुरू करने के क्या स्टेप्स हैं?
- सबसे पहले तो आपको मार्केट के बारे में पता करना होगा की कौन सी ऐसी डिश (Dish) है जिसकी डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कि कमी है या फिर ऐसी कोई डिश जिसे बनाने में आप माहिर है और आपसे अच्छा उसे कोई नहीं बना सकता और साथ ही उसकी डिमांड भी अच्छी हो क्योंकि जब तक आपकी बनाई डिश को कोई खाना ही नहीं चाहेगा तो उसे बनाने पर आपको कोई फायदा नहीं होगा।
- अब जब आपको यह पता है कि आप कौन सी डिश बनाएंगे तो इसके बाद में आपको अपने बिजनेस प्लान (Business Plan) पर काम करना होगा जिसमें आपको आपने काम से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी लेनी होगी और पता करना होगा की किस तरह से आप अपने बिजनेस को बड़ा सकते है और उसमें मुनाफा कमा सकते है।
- मार्केट रिसर्च और बिजनेस प्लान करने के बाद आपको अपनी बेकरी की लोकेशन (Location) को डिसाइड करना है और जिसमें आपको ऐसी जगह देखनी होगी जगह जहां आपका ज्यादा खर्चा या कराया ना हो ओर शहर से ज्यादा दूर भी ना हो क्योंकि आपको ज्यादातर ऑर्डर शहर से ही होगे। और यदि आप शहर में रहती है तो आप इस काम को अपने घर से आसानी से शुरु कर सकती है।
Graphic designing work from home jobs for female

ग्राफिक डिजाइनिंग का काम रचनात्मकता (Creativity) वाला काम है जिसमें आपको कंप्यूटर पर कुछ टूल्स, जैसे की अडोब (Adobe),इनडिजाइन(InDesign) आदि का इस्तेमाल करके लोगों(Logo) या फिर ब्रांड के लिए किसी वेबसाइट का डिजाइन, जैसी कुछ विजुअल इफेक्ट्स (Visual Effects ) बनाता होता है। इस काम के लिए सालो की मेहनत और अभ्यास की बहुत ज्यादा जरूरत है। एक ग्राफिक डिजाइनर को अलग-अलग तरह के काम करने पड़ सकते है।
ग्राफिक डिजाइनिंग के प्रोजेक्ट किस प्रकार के होते है?
Logo Designing
जेब भी आप किसी भी वेबसाइट पर जाते है तो ऊपर किसी कोने में आपको एक लोगों जरूर दिखाई देगा जो की उस कंपनी या फिर वेबसाइट के नाम और उसकी पहचान को दर्शाता है इस प्रकार के लोगों एक ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा ही तैयार किए जाते है जिसके लिए हर ग्राफिक डिजाइनर को एक अलग ढंग से सोचना होता है ताकी उस लोगों की मदद से कंपनी को पहचान मिल सके और कंपनी को लोगों बार बार बदलना ना पड़े।
Poster Design
अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपनी कंपनी के नाम का पोस्टर बनाकर उसकी मशहूरी (Advertisement) करती है जिसके लिए उन्हें एक ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत होती है। पोस्टर डिजाइनिंग में ग्राफिक डिजाइनर का काम होता है की पोस्टर को कैसे बनाया जाए, पोस्टर कितना बड़ा होना चाहिए, पोस्टर में कौन से रंग इस्तेमाल हो की वह सारे रंग कंपनी की थीम (theme) से मेल खाते हो और इस तरह के अन्य अनेक काम जिससे कंपनी का पोस्टर अच्छा दिखने के साथ-साथ कंपनी के बिजनेस को भी बढ़ाए।
Web Design
देखा जाए तो एक वेबसाइट बनाने का काम एक डेवलपर का होता है लेकिन उस वेबसाइट की थीम (theme) और उसका लेआउट (layout) ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा ही देखा जाता है और किसी भी वेबसाइट का यूजर एक्सपीरिएंस अच्छा करने के लिए वेब डिजाइनर(Web designer or developer) और ग्राफिक डिजाइनर दोनों की जरूरत होती। वेबसाइट का यूजर इंटरफेस (User Interface) भी एक ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा ही डिसाइड किया जाता है।
Social Media Content
सोशल मीडिया पर किस तरह का और क्या कंटेंट डालना होता है यह तो एक कंटेंट मैनेजर या फिर सोशल मीडिया मैनेजर ही देखता है लेकिन उस कंटेंट की थीम (theme) और लेआउट (layout) को एक ग्राफिक डिजाइनर ही डिसाइड करता है।
Digital marketing work from home jobs for female

डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत बड़ा फील्ड है जिसमें काफी सारी चीजें आती है जैसे की किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करना, किसी व्यक्ति के द्वारा दी जाने वाली सर्विस को प्रमोट करना, किसी ब्रांड को अलग-अलग जगह पर चर्चित करना ताकी उस ब्रांड के बिजनेस को बढ़ाया जा सके। एक बिजनेस को बढ़ाने के लिए जितने भी तरीके इस्तेमाल किए जाते है वे सभी डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आते है। किसी भी डिजिटल मार्केट का काम करने वाले व्यक्ति को निम्नलिखित विषयों में पुरी जानकारी इकट्ठा करके उनको इस्तेमाल करना होता है;
SEO
जैसे कि इसके नाम से हमें यह पता चल रहा है कि एसईओ में आपको गूगल या इसके जैसे अन्य सर्च इंजनस को ऑप्टिमाइज करना होता है यानी कि सर्च इंजन का सबसे अच्छा इसतेमाल करके अपने क्लाइंट या फिर अपनी साइट पर ट्रेफिक बड़ाना होता है। एसईओ के जरीये अपनी साइट को टॉप पर लाने के अनेकों तरीके है और उन सभी में लगभग दों प्रकार का एस.इ.ओ. इसतेमाल होता है।
वाइट हैट एसईओ.
वाइट हैट एसईओ में गुगल या इसके जैसे अन्य सभी सर्च इंजन की वार्निग या फिर गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए एस.इ.ओ. का इसतेमाल किया जाता है ताकि हमारी साइट को नुकशान ना हो और लंबे समय तक
बलेक हैट एसईओ
बलेक हैट एसईओ में गुगल की गाइडलाइन को नजरअंदाज करके वेबसाइट को कम समय में टॉप रेंकिंग पर लाया जाता है, अब आप सोच रहै होंगे कि वाह यार फिर तो मैं बलेक हैट एसईओ सिखकर मोटा पैसा कमा लुगा/लुंगी, लेकिन मै आपको याद दीला दु कि यह गुगल की गाईडलाइन को फॉलो किये बिना जाता है तो इसके जरीये अगर आप किसी भी वैबसाइट की रेंकिंग को उपर लाते है या फिर किसी भी वैबसाइट में इसका इस्तेमाल करते है तो वह साइट गुगल की या फिर किसी भी अन्य सर्च इंजन की बलेक्लिस्ट कर दि जाती हैै हो सकता है की आप उस साइट को हमेसा के लिए खो दे।
Social Media Marketing
सोशल मीडिया अकाउंट को नां को बढाने और सोशल मीडिया के जरीए किसी भी ब्रांड का नाम बढाने में एक डिजिटल मार्केट एक्सपर्ट कि भुमिका (Role) बहुत महत्वपुर्ण होती है। सोशल मीडिया अकाउंट या ब्रांड को बडाने कि पलेनिंग(Planning), केंटेंट करिएसन(Content Creation), सोशल मीडीया प्लेटफॉर्म मेनेजमेंट एंड ऑपटिमाइजेशन जैसे सारे काम डिजिटल मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा ही किये जाते है।
डिजिटल मार्केट एक्सपर्ट द्वारा सोशल मीडिया मार्केटिंग में किये जाने वाले काम।
- सोशल मीडिया के लिए रणनीति बनाना(Developing Social Media Strategy)
- कंटेंट तेयार करना (Content Creation)
- सोशल मीडिया अकाउंट और प्लेटफॉर्म संभालना(Social Media Platform and Account Management)
- अकाउंट की मशुरी(Advertisement) करना।
- स्वयं की टिम और दुसरे कंटेंट करिएटर के साथ कोलेब (Collab) करवाना।
- नए और आधुनिक ट्रेंड या सोफटवेयर इत्यादि को इसतेमाल करना (Stay Updated)
Email Marketing
किसी भी प्रकार के बिजनेस को प्रमोट करने के इमेल मार्केटिंग का बहुत बड़ा हाथ होता है और एक डिजिटल मार्केट एक्सपर्ट को इमेंल मार्केटिंग के बारे में हर एक जानकारी अच्छे से होनी चाहिए ताकि वह अपने कलाइंट को बहतर रिज्लट दे सके।
इमेंल मार्केटिंग क्या होता है?
अपने बिजनेस से जुडी खबर, नई जानकारी, किसी भी तरह के अपडेट या फिर अकाउंट के प्रमोशन से जुडी कोई एड को इमेंल के जरीए अपने युजर या फिर नए लोगो के पास बेजकर बिजनेस कि ग्रोथ करने के तरीके को इमेंल मार्केटिंग कहते है।
इमेंल मार्केटिंग मे होने वाले काम कोन कोन से है?
बिजनेस लिस्ट या फिर इमेल लिस्ट: जो भी व्यक्ति आपके बिजनेस या फिर इमेंल के बारी में जानकारी प्राप्त करना चाहता है उन सबकी एक अलग लिस्ट तेयार की जाती है ताकि कंपनी या बिजनेस के बारे में जो भी जानकारी लोगों तक पहुचानी है उसे सबसे पहले आपके बिजनेस या कंपनी की वस्तु या सरवीस का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति तक पहुचाया जा सके।
लिस्ट को युजर के अनुशार अलग-अलग भाग में बाटना: तेयार की गई लिस्ट में देखा जाता है की कोन से युजर को क्या पसंद है और जिस-जिस युजर दिलचस्पी मिलती है उन सबको एक साथ एक अलग लिस्ट में रखा जाता है और इसी तरह एक लिस्ट से अनेक छोटी छोटी लिस्ट तेयार की जाती है ताकी सभी युजर्स के पास सिर्फ उनकी पसंद के अनुसार ही कंटेंट या जानकारी भेजी जाए।
लिस्ट के अनुसार याजना तेयार करना: सभी लिस्टस को नजर में रखते हुए मार्केट के हिसाब से योजना तेयार की जाती है जिसमें यह तय होता है की अपने प्रमानेंट युजर को किस प्रकार कि इमेल भेजनी है और नए युजर को पास अपनी कंपनी को प्रमोट करमे के लिए किस प्रकार की इमेंल भेजनी है ताकी जो लोग कंपनी से जुड़ चुके है उन्हे कंपनी या बिजनेस में मिलने वाली किसी सुविधा या सामान के लिए किसी अन्य कंपनी या साइट के पास ना जाना पड़े और जो नए ग्राहक है वो भी आपकी या आपके क्लाइट की कंपनी या बिजनेस का इसतेमाल करें।
Affiliate Marketing
आपने सोशल मीडीया का इस्तेमाल करते समय देखा होगा की आप जिस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को फॉलो करते है या फिर आपके किसी पसंदिदा एक्टर आपको कई कंपनीयो के प्रोडेक्टर खरीदने के लिए कहते है और साथ ही जिस साइट पर वह प्रोडेक्ट मिलता है उसका लिंक भी आपको दे देते है। इसी तरह की प्रोसेस को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। और यदि आपको एक सफल डिजिटल मार्केट एक्सपर्ट बनना है तो आपको एफिलिएट मार्केट की हर छोटी से बड़ी जानकारी पता होनी चाहिए और यह भी पता होना चाहिए कि अगर एक तरीका काम ना आए तो उसके और भी अनेक तरीके हो जिसकी मदद से आप या फिर आपकी कलाइंट बिना किसी परेशानी के पैसे कमाता रहे।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की तो जरुरत नही है लेकिन यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने है ते आपको या तो अपने फॉलोवरस बनाने पड़ेंगे या फिर आपको ऐसा कोइ तरीका निकालना होंगा जिससे लोग आपके बताए हुए लिंक से ही उस कंपनी का सामान खरीदे जिसके जरीए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे है। जितने ज्यादा लोग आपके दिये हुए लिंक से सामान खरीदेंगे आपको उतने ही पैसे मिलेंगे। एफिलिएट मार्केटिंग में हर प्रोडक्ट, जो आपके लिंक से खरीदा जाता है, के पैसे पहले से निर्धारीत होते है या फिर हर प्रोडेक्ट में से आपको कुछ प्रसेंट हिस्सा दे दिया जाता है। जिससे आप पैसे कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केट में जॉब कैसे करे?
यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग की पुरी जानकारी है लेकिन आप स्वयं सोशल मीडिया पर या फिर ऐसे किसी प्लेटफॉर्म पर फेमस नही है या फिर आप स्वयं इसे इसतेमाल नही करना चाहते तो आप किसी अन्य के सोशल मीडिया अकाउंट पर एफिलिएट मार्केटिंग संभाल कर भी पैसे कमा सकते है। जिसके लिए आप किसी ऐसे इंसान को कोंटेक्ट(Contact) कर सकते है जो पहले से फेम्स है लेकिन उसके पास एफिलिएट मार्केटिंग काम संभालने के लिए समय नही है या फिर उसे पता ही नही है की एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते है।
यदि आप एफिलिएट मार्केट में एक्सपर्ट है तो आप पहले से एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे व्यक्ति से भी बात कर सकते है और उसे आपके बारे में बात करके और यदि आप उसके काम को संभालेंगी तो उसे इससे क्या फायदा होगा इसके बारे में समझाकर एफिलिएट मार्केटिंग का काम कर सकते है।
What are the work from home jobs for women without experience?

Work from home jobs for female without experience में ऐसी नोकरीयां आती है जिसमें आप किसी एक काम को अच्छे से करना जानती है लेकिन आपने कभी किसी कंपनी या फिर प्रोफेशनल तोर पर उस काम को नही किया है तो ऐसे काम को बिना अनुभव वाले काम की लिस्ट में रखा जाता है क्योंकि आपके अलावा उस काम को आपके द्वारा करते हुए किसी और ने नही देखा है और कोई भी व्यक्ति अपना कोई भी काम आपकों तब तक नही देगा जब तक उस व्यक्ति को आपके उपर विषवास नही होगा। इसलिए आपके पास यह सबुत होना चाहिए की आप उस काम को अच्छे से कर सकते है, वह भी बिना कोई गलती किए।
Stiching: Work from home jobs for female

सभी महिलाए, ज्यादातर गाव या छोटे शहरों में रहने वाली महिलाए सिलाई का काम सिखने में इच्छुक होती है और कुछ महिलाए तो अपने बचपन के दिनों में ही अच्छे से सिलाई करना सिख जाती है और साथ ही सिलाई का काम महिलाओं के लिए एक बहुत ही मामुली सा काम है और इस्से सिखने में महिलाओ को ज्यादा समय भी नही लगता। यदि आपने भी अपने बचपन में या फिर पहले कभी भी सिलाई का काम सिखा है और आपको अपने उपर पुरा भरोसा है कि आप एक अच्छी टेलर है तो आप अपने घर में ही सिलाई का काम शुरू कर सकती है।
सिलाई का काम शुरू केसे करे?
सबसे पहले तो आपके सिलाई करने के लिए जो भी सामान चहिए वो लेकर आना होगा जिसमे सिलाई मशीन, केंची, सुई, धागा ( सभी रंगो के वह भी कम से कम दो सा अधिक मात्रा में) और अन्य सभी चीजें जो भी सिलाई का काम करते समय जरूरी होती है।
इसके बाद आपको अपने काम के लिए कस्टमर यानी कि ग्राहक लाने होंगे और जेसे की मैने पहले बताया कि क्सटमर बिवा भरोसे के आपके पास काम के लिए नही आएंगे तो आपके क्सटमर में भरोसा बनाने के लिए अपने काम कि मार्केटिंग करनी होगी जिसमें आप अपने द्वारा बनाए हुए डिजाइन दिखा सकती है।
यदि आपको अपना सिलाई के काम से अच्छे खासा पैसे कमाने है तो आपको सबसे पहले अपने इलाके के ग्राहक लाने होंगे ताकि अगर कोई बाहर का ग्राहक आए और आपके इलाके में आपके बारे में पुछे तो उसे आपके बारे में जानकारी मिल सके, साथ ही उसे आपके काम पर भरोसा भी होगा क्योंकि आपके इलाके के सभी ग्राहक सिलाई के लिए आपके पास आते है।
अपने इलाके के ग्राहकों को अपने पास लाने के लिए आप स्वयं भी अपने द्वारा सिले हुए कपड़े पहनकर मशुरी कर सकती है या फिर किसी अन्य को भी आपके द्वारा सिले हुए कपड़े पहनाकर आस पास के इलाके में घुमा सकती है।
दुर इलाके के ग्राहक लाने के लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकती है। या फिर अखबार या फिर पोस्टर बनवाकर भी Ad कर सकती है।
सिलाई के काम से कितना कमा सकते है?
सिलाई के काम से कमाई करना आपके हाथ में है, आप जितने चाहे उतने पैसे इस काम से कमा सकती है। हालांकि शुरूआत में आपको एक कपड़ा सिलने के लिए दाम कम रखने पड़ सकते है लेकिन अगर आपकि सिलाई काफी बड़िया है तो धीरे-धीरे आप दाम बड़ा सकती है जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।
सिलाई का दाम तय करने के लिए सबसे पहले मार्केट में पता करे की सबसे कम और सबसे अधिक पैसे कोन लेता है और उनकी सिलाई कि कवालिटी क्या है। फिर उनकी और स्वयं की सिलाई में फर्क पता लगाकर आप अपना शुरूआती दाम रख सकती है और हो सके तो अपना शुरूआती दाम कम ही रखे क्योंकि इससे आपके ग्राहक पक्के हो जाएंगे जिससे आपको आने वाले समय में फायदा होगा।
सिलाई के काम से कमाई इस बात पर भी निरभर करती है की आप एक दिन में कितने जोड़ी कपड़े सिल सकती है। जैसे की आप दिन में एक कपड़ा सिलती है और आप उसके बदले 500 रूपये लेती है तो आपकी दिन की कमाई 500 और महीने की 15000 के आस पास हो सकती है आर अगर आप दिन में 5 कपड़े सील सकती है तो आपकी कमाई भी 5 गुना यानी की 75000 हो जाएगी। इस प्रकार यह आप पर निर्भर करता है की आप दिन में कितने कपड़े सिल पाती है और आप एक कपड़े कि सिलाई के बदले कितने पैसे लेती है।
Tifin Services: Work from home jobs for female

यदि आप एक ग्रहिणी है तो खाना एक साथ कई लोगो का खाना बनाना आपके लिए एक नोरमल सी बात होगी लेकिन क्या आपको पता है की आप खाना बनाने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकती है। वेसे तो खाना बनाकर पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे ऑनलाउन ऑर्डर के लिए खाना बनाना, अपनी स्वयं की बेकरी खोलना और अनेक ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप खाना बनाकर पैसे कमा सकती है लेकिन खाना बनाकर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है टिफिन सर्विस के जरीए पैसे कमाने।
टिफिन सर्विस से पैसे कैसे कमाए?
आपको यह तो पता ही होगा की टिफिन सर्विस क्या होती है लेकिन अगर आपको इससे पैसे कमाने है तो पहले आपकों अपने आस के इलाके में पता करना होगा की क्या कोई ऐसा व्यक्ति या विध्यार्थी है जो कि किराए पर रहता है या फिर नोकरी करता है ओर अकेला रहता है यानी कि वह स्वयं ही अपना खाना बनाता है या फिर किसी हॉटेल पर खाना खाता है।
इसके बाद आपको उन सबकी एक लिस्ट बनानी है और सबसे संपर्क करना है और उन्हें टिफिन सर्विस के बारे में जानकारी देनी है। आपको उन्हें अपना रेगुलर ग्राहक बनाने की पुरी कोशिस करनी है। इसके बाद जो कोई भी आपकी टिफिन सर्विस के लिए हाँ करता है उनकी एक अलग लिस्ट बनानी है और उन्हें खाने का टिफिन भेजकर आप अपने बिजनेस की शुरूआत कर सकती हैं।
Tuition: Work from home jobs for female

यदि आपने अपने कॉलेज कि पढाई पुरी कर ली है या फिर आपने 12th तक भी पढाई कर रखी है तो आप छोटे बच्चों को टयूशन पढा कर भी पैसे कमा सकती है। आप पास के घरों में जाकर यह पता कर सकती है कि क्या किसी के बच्चे को उसकी पढाई के किसी विषय में कोई परेशानी है, तो आप उस बच्चे के माता पिता से उनके बच्चे को टयूशन पढाने के लिए पुछ सकती है और टयूशन से पैसे कमाने काम शूरू कर सकती है।
यदि आपको लगता है कि आस पास के इलाके से आपका घर खर्चा नही चलेगा तो आप टिवी, अखबार या फिर पोस्टर छपाकर भी अपने टयूशन की मशूरी कर सकती है जिससे अन्य शहरों या आस पास के इलाकों से भी आपके पास बच्चे पढने आ सकते है। इसके साथ साथ यदि टयूशन से आप अच्छा खासा कमाने लग जाए तो आप बच्चो के लिए ट्रांसपोर्ट सेवा भी शुरू कर सकती है और उसके भी पैसे चार्ज कर सकती है और अपनी कमाई को बडा सकती है।
Transcript Writing: Writing work from jobs for female

ट्रांसक्रिप्ट लिखने के काम में आपको किसी भी वीडियों या फिर ऑडियों को इंगलिश या फिर किसी भी अन्य भाषा में लिखना होता है। ट्रांसक्रिप्ट लिखने के लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि आपको जिस भी भाषा में ट्रांसक्रिप्ट लिखनी है वह भाषा अच्छे से आनी चाहिए, यानि की आपको उस भाषा में लिखना, पढना, समझना और बोलना आना चाहिए।
ट्रांसक्रिप्ट लिखना कैसे शुरू करे?
यदि आपको ट्रांसक्रिप्ट लिखकर पैसे कमाने है तो पहले आपको कंप्युटर पर टाइपिंग करना सिखना होगा और जिस भाषा में आप ट्रांसक्रिप्ट लिखना चाहते है वह भाषा कंप्युटर में कैसे लिखी जाती है सिखने के साथ-साथ आपकों अपनी टाइपिंग स्पिड पर भी ध्यान देना होगा।
भाषा लिखने और स्पिड पर काम करने के बाद, आपकों इंटरनेट पर इस जॉब के बारे में सर्च करना होगा और पता लगाना होगा की कोन सी ऐसी साइट है जो ऑनलाइन ट्रांसक्रिप्ट की नोकरी देती है। फिर उस साइट पर अपना अकाउंट बनाकर रजिस्टर कर सकते है।
Online Servey: work from home jobs for female

ऑनलाइन सर्वे में आपको किसी साइट या ऐप पर कुछ सवालों जवाद देने होते है, जिसके बदले आपको पैसे मिलते है। यदि आपको ऑनलाइन सर्वे के बारे में कोई बी जानकारी नही है तो मै आपको इसके बारे में पुरी जानकारी दुंगा।
ऑनलाइन सर्वे क्या होते है?
कंपनीयां अपने प्रोडेक्टस के बारे में जानकरी लेने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपने प्रोडेक्ट से जुड़े कुछ सवाल डालती है और उन सवालो के जवाब देने के लिए एक प्रोसेस होती है जिसे ऑनलाइन सर्वे कहा जाता है। और इन सर्वे के जवाब देने वाले व्यक्ति को पैसे भी दिये जाते है।
ऑनलाइन सर्वे से पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने के लिए आपको इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्वे सर्च करना होगा और आपको अनेक डिजिटल प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे जहा आप रजिस्टर करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है। सभी सर्वे प्लेटफॉर्म में एक बात कोमन (common) है, सभी सर्वे प्लेटफॉर्म आपसे आपके बारे में कुछ सवाल पुछेंगे जिनके जवाब को जांच करने के बाद आपको सर्वे मिलना शुरू होगा।
हर प्लेटफॉर्म एक सर्वे पुरा करने के अलग-अलग पैसे देते है, कुछ सर्वे प्लेटफॉर्म ऐसे है जो सर्वे के बदले points देते है जिनके बदले आप पैसे भी ले सकते है या फिर उनके द्वारा इन points के बदले ऑफर या फिर किसी सामान पर डिस्काउंट मिलता है। आप दोनों में से कोई भी एक select कर सकते है। इस प्रकार आप ऑनलाइन सर्वे की मदद से पैसे कमा सकते है।
Product Testing: work from home jobs for female

यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है तो आपने देखा होगा की कुछ सोशल मीडिया युजर हर रोज अलग-अलग तरह के कपडे या फिर कोई और सामान पोस्ट करते रहते है। आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की ये इतना सामान कहा से लाते है। यह सारा सामान किसी ब्रांड या कंपनी के द्वारा इन्हे दिया जाता है ताकी उनके द्वारा कंपनी अपने सामान की Ad कर सके और उस सोशल मीडिया युजर के जरीए उनके ग्राहक की संख्या बड़े।
प्रोडक्ट टेस्ट करके पैसे कैसे कमाए?
प्रोडक्ट टेस्ट करके पैसे कमाने का तरीका महिलाओं के लिए घर से पैसे कमाने के काम (work from home jobs for female) में सबसे आसान और अच्छा काम है। ऐसा में इसलिए कह रहा हु क्योंकि सोशल मीडिया पर औरतों के फॉलोवर आदमीयों के मुकाबले ज्यादा होते है कुछ औरतों के तो एक्टरस से भी ज्यादा फॉलोवर है। तो इस चीज का आप फायदा ले सकती है और प्रोडेक्ट टेस्टिंग शुरू कर सकती है।
हर एक प्रोटेक्ट को टेस्ट करने के बदले आपको कुछ पैसे मिलेंगे और आपको अपने रिव्यु को सोशल मीडिया पर डालना है। लेकिन आपको कंपनी के द्वारा कही हुई बात ही बोलनी होती है, इसलिए आप अपनी तरफ से रिव्यु डालेंगे तो आपको इसके पैसे नही मिलेंगे और हो सकता है कि आपको दोबारा हायर भी ना किया जाए।
प्रोडेक्ट टेस्टिंग के साथ-साथ आप Affiliate marketing भी कर सकती है और आपको एक साथ दो फायदे हो सकते है। जिसमें आपको प्रोडेक्ट टेस्ट करने के पैसे तो मिलेंगे ही और साथ ही आपके द्वारा आने वाले ग्राहकों की खरीद का कुछ हिस्सा भी आपकों मिलेगा। इस तरह आप प्रोडेक्ट टेस्टिंग के जरीए पैसे कमा सकती है।
Caption writer: work from home jobs for female

सोशल मीडिया या फिर किसी अन्य भाषा में कोई वीडियों देखते समय आपने देखा होगा की कुछ वीडियों में जब कोई व्यक्ति कुछ बोल रहा होता है तो इसके साथ वीडियों के निचे English या फिर अन्य किसी भाषा में उसके द्वारा बोले जाने वाले शब्द लिखे होते है। इसे कैप्शन कहते है और जो कोई भी इसे लिखता है उसे caption writer कहते है।
How to earn money by writing subtitles (captions)?
कैप्शन लिखकर पैसे कमाने के लिए आपकों सबसे पहले एक भाषा select करनी होगी जिसमें आप आसानी से कंप्युटर पर लिख सकते है। वैसे तो ज्यातर लोग इंगलिश को ही चुनते है लेकिन अगर आपकों इंगलिश के अलावा कोई और भाषा भी आती है तो आप उस भाषा में भी कैप्शन लिख सकती है।
इसके बाद आपकों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर caption writer कि जॉब सर्च करनी है और किसी भी एक साइट पर रजिस्टर करके caption writing शुरू कर सकती है। और एक वीडियों के कैप्शन लिखने के बदले आपकों कितने पैसे मिलेंगे यह उस साइट पर आपकों बता दिया जाएगा। और हर रोज 50 से 100 वीडियों के कैप्शन लिखकर आप रोजाना हजारों में पैसे कमा सकते है।
How to get a job as a caption writer?
अगर आपकों एक प्रोफेशनल कैप्शन लेखक कि नोकरी (caption writer job) करनी है तो आपको इसमें महारत हासील करनी होगी। आपकी टिइपिंग स्पिड कम से कम 50 से 100 words प्रति मिनट होनी चाहिए। जिस भाषा में आपकों कैप्शन लिखना है उसमें एक छोटी सी भी परेशानी नही आनी चाहिए, जिसकी वजह से आपका काम धीरे हो जाए।
यदि आप अपने काम में कुशल है तो आपको इंटरनेट पर हजारों साइट मिल जाएंगी जो आपको caption writer job देने को तेयार है बस आपकों उनके द्वारा दिया जाने वाले टेस्ट कलियर करना है और आपकी नोकरी लग जाएगी। यदि जिस जगह आप अप्लाई करते है वहा एक या दो caption writer चाहिए तो हो सकता है कि आपकी आपको यह नोकरी ना मिले क्योंकि कंपनी सिर्फ सबसे बड़िया और सबसे तेज caption writer को ही नोकरी देगी। तो अगर आपको नोकरी प्राप्त करनी है तो आपको सबसे अच्छा होने के साथ-साथ सबसे तेज भी बनना होगा।
Caption writer के लिए सबसे बड़िया साइटस कोन सी है?
Packing: work from jobs for female

अगर ghar baithe packing ka kam शुरू करना है तो आपकों इसके लिए यह देखना होगा कि कोन सी ऐसी चीज है जिसकी पैकिंग आप घर बैठकर कर सकती है और आपकों बार-बार मार्केट के चक्कर ना लगाने पड़े। पैकिंग के काम के लिए आपको बहुत सी चीजें मिल जाएंगी जिनकी आप पैकिंग कर सकती है।
अगर आपकों यह पता है कि आप कोन सी चीज की पैकिंग करना चाहती है तो आपकों उसके लिए सबसे पहले अपने आस-पड़ोस में पता करना होगा की क्या किसी का कोई काम है जिसमें पैकिंग की जरूरत है। अगर आपकों अपने पड़ोस में काम नही मिलता है तो आपकों इंटरनेट की मदद से पैकिंग का काम जरूर मिलेगा।
अगर आपको packing jpbs ढुंढने में परेशानी हो रही है या फिर आपकों जो नोकरी मिल रही है वह काफी दुर है तो आप packing jobs near me लिखकर सर्च कर सकती है जिससे आपको अपने इलाके में ही पैकिंग का काम मिल सकती है। अगर फिर भी आपको अपने आस-पास नोकरी ना मिले, तो आपको ऐसी कंपनी ढुंढनी होगी जो आपको घर बैठे पैकिंग का काम देने के लिए तैयार हो। ऐसी कंपनी से आपको एक बात कि पुषटी करनी होगी कि क्या यह कंपनी पैकिंग करने के लिए सारा सामान देंगी या फिर आपको खुद ही सामान लाना है और पैकिंग करके उनका प्रोडक्ट वापिस भेजना है।
Work from home job for female freshers?
अगर आप एक college fresher है और आप पढाई के साथ अपना खर्चा निकालने के लिए कोई नोकरी ढुंढ रही है तो उपर बताई गई work from home for female without experiece वाली नोकरीयों में से लगभग हर नोकरी के द्वारा आप अपना खर्चा निकाल सकती है। लेकिन इसमें कुछ ऐसी नोकरीया भी है जिन्हे आप कॉलेज के साथ-साथ नही कर सकती।
जैसे सिलाई का काम करने के लिए आपको अपना सारा दिन भी निकालना पड़ सकता है जिसकी वज्ह से आपकी पढाई में दिक्कत आ सकती है। पैकिंग के काम के लिए सायद आपका कॉलेज आपको अनुमति ना दे या फिर किसी तरह आपके काम को बिच में रोक दे। टिफिन सर्विस के काम के लिए आपको कॉलेज में ग्राहक मिलना मुशकिल है क्योकिं वहा पहले ही खाने पीने के लिए काफी सुविधाए होती है।
तो देखा जाए तो अगर आप एक college fresher है तो बिना किसी experiece के work from home job करने के लिए आपके पास ऐसे रास्ते बचते है जिन्है करने के लिए आपको अपने कमरे से भी बाहर ना निकनला पड़े। तो आपको अगर कॉलेज के साथ नोकरी करनी करनी है तो आपको अपने मोबाइल या कंप्युटर के जरीए ही नोकरी करनी पड़ेगी।
List of work from home jobs for female fresher on moblie or computer.
- Data Entry
- Digital marketing Internship
- Content Writing
- Customer Service
- Online Servey
- Virtual Assistant
- Social Media Manager
- Graphic designer
- Web developer
- Online Tutor
इस लिस्ट में कुछ ऐसी नोकरीयां भी जिनके बारे में अब तक इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की जानकारी नही दी गई है जैसे की Web Developer और Digital Market Internship. अब आप यह सोच रही होगी कि मेने पहले आपको इसके बारे में क्यों नही बताया? पहले बताई गई सारी नोकरीया या तो एक प्रोफेशनल द्बारा की जा सकती है या फिर ऐसी औरतों के द्वारा जिन्है सिर्फ घर पर ही रहना है लेकिन web development और digital market internship ऐसी नोकरीया है जिसके लिए कंपनीया सिर्फ कॉलेज में पढने वाले बच्चों को ही देती है।
Work from home jobs for female 12th pass
अगर आपने हालही में अपने boards की परिक्षा दी है और आप नोकरी करके अपना जेब खर्च निकालने के लिए नोकरी की तलाश कर रही है तो में आपको कुछ ऐसी work from home jobs for female बताउंगा जिनहै करने के लिए आपके ज्यादा पढाई की जरूरत नही है और अगर आप सिर्फ 12th pass है तो भी आप पैसे कमा सके।
Content Writing
Content Writing की नोकरी के लिए आपको बस एक कंप्युटर और इंटरनेट की जरुरत है और आप यह नोकरी करना शुरू कर सकते है। Content Writing की नोकरी के लिए आपको ज्यादा पढ़ाई लिखाई की भी जरूरत नही होती, क्योंकी आप हिंदी में भी कंटेंट लिख सकते है और इंग्लिश में भी लिख सकते है। इसलिए मेरा मानना यह है की एक 12th पास लड़की के लिए बिना कोई पैसे खर्च किए और बिना कोई तेयारी किए, इससे बहतर नोकरी सायद ही कोई हो सकती है।
List for work from jobs for female 12th pass.
- Content Writing
- Online Servey
- Data Entry
- Customer service
- Online Tutor
Work from home jobs for female in Amazon
Amazon एक बहुत बड़ी कंपनी है और इसमें नोकरी प्राप्त करने के लिए भीड़ लगी हुई है लेकिन महिलाओ को नोकरी मिलने में ज्यादा परेशानी नही होती क्योंकि Amazon वक्त-वक्त पर औरतों के लिए नई नोकरीयां निकालता रहता है ताकी महिलाओं को रोजगार का मोका मिल सके और आप भी इसका फायदा उठा सकती है। यदि आपको Amazon में नोकरी करनी है तो मै आपको बताना चाहुंगा की Amazon में work from home jobs for female की लिस्ट काफी बड़ी है। जिसमें content writing, digital marketing, Amazon design, Administrative Support, coustomer service इत्यादि, जैसी कई नोकरीयां है।
लेकिन हर एक नोकरी के लिए आपको Amazon कि साइट पर जाकर अपनी सारी जानकारी देनी होगी। इसके साथ आपको यह भी ध्यान रखना होगा की कोन सी नोकरीयों के लिए Amazon में जगह खाली है। यदि आपको Amazon में कोई भी नोकरी करनी है तो आपकों उसकी नोकरी निकलते ही Apply करना होगा, नही तो आपको नोकरी मिलना मुशकिल हो जाएगा क्योंकि Amazon जैसे ही नोकरी के लिए hiring शुरू करता है तो वह 5 से 10 मिनट में बंद हो जाती है। इसका कारण यह है कि बहुत सारे लोग एक ही समय पर Amazon में नोकरी के लिए Apply करते है।
List of work from home jobs for female in amazon.
- Customer service
- Content Creation
- Data Entry
- Virtual Assistant
- Marketing and Communication
- Graphic Design
- Online Tutor
- And more
Which is best work from home jobs for a housewife?
अगर आप एक housewife है तो बहुत से ऐसे काम है जिनहे आप घर के कामों के साथ कर सकती है। लेकिन आप best work from home jobs for female or housewife कि तलाश में है तो मेरे हिसाब से सबसे बड़िया work from home job आपके लिए Affiliate marketing सबसे अच्छी नोकरी रहेगी जिसमें आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नही करने पड़ते और साथ ही आप इसे जल्द ही सिख सकती है।
एक प्रोफेशनल Affiliate Marketing करने के लिए आपकों बहुत सारा एक्सपिरिएंस चाहिए लेकिन इसमें आप काम सिखने के साथ-साथ सिखी हुई चीजों से पैसे भी कमा सकते है। इसलिए यह जरूरी नही है की आप पहले पुरी तरह Affiliate market को समझे और फिर ही इसे शुरू करे
यही कारण है की मैं Affiliate Marketing को work from home jobs for female की list में सबसे बड़िया मानता हुँ।
Conclusion: Work from home jobs for female
इस आर्टिकल में हमने work from home jobs for female के बारे में जानकारी दी है, जिसकी मदद से हर एक महिला को काम करने का मोका मिल सकता है। यह आर्टिकल सिर्फ ग्रहिणीयों (houswifes) के लिए ही नही बल्कि हर उस महिला के लिए है जो काम करके अपने और अपने घर का खर्च निकालना चाहती है। इस लेख में बहुत सी नोकरीयों जैसे की कंटेंट राइटिंग, वर्चुअल असिस्टेंट, सोशल मीडिया मैनेजर, ऑनलाइन ट्यूटरिंग और एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी गई है, जिनकी मदद से हर एक महिला अपना रोजगार स्वयं चला सकती है।
work from home jobs for female की लिस्ट में से किसी भी नोकरी की मदद से महिलाए अपनी आर्थिक स्थिती में बदलाव ला सकती है और साथ ही अपने परिवार के खर्चे का बोझ भी उठाने में परिवार की मदद कर सकती है। अपनी जिम्मेदारी स्वयं उठाने से महिलाए आत्मनिर्भर तो बनेंगी ही लेकिन इसके साथ-साथ उन्हें स्वयं को परखने का भी मोका मिलेगा, जिससे उन्हें अपने अंदर छिपे टेलेंट को बहार निकालने का अवसर मिलेगा।
आशा है कि work from home jobs for female का यक लेख आपको पसंद आया हो और इसकी मदद से आपको अपने जीवन में कुछ नया करने का मोका मिलेगा और इस लेख कि मदद से आप अपने करियर में नए रास्ते खोलने में कामयाब हो जिससे आपको और भी तरक्की मिले।
अंकित बिश्नोई रतिया के रहने वाले है, जो पिछले चार साल से Content Writing में सक्रिय है। फिलहाल, Ripiya.com में अपने लेखन के जरीए सेवाएं प्रदान कर रहें है।