इंस्टाग्राम को बनाए पैसे कमाने वाला टूल

Instagram का इस्तेमाल तो हर कोई करता है, लेकिन instagram se paise kaise kamaye, यह बहुत लोगों के लिए एक राज ही है। Instagram से पैसे कमाने के कई रास्ते हैं, जिसमें से सबसे बढ़िया तरीके, जिनकी मदद से जल्दी पैसा कमाया जा सकें…

अगर आप जानना चाहते हैं कि घर रहकर Instagram se paise kaise kamaye तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। आजकल ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है। इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं उनमें से ही एक जरिया है की आप घर पर ही रहकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हो। आज इस पोस्ट में हम आपको यही बताएंगे की आप सभी इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हो।

अगर आपके इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं तो आपके पास इंस्टाग्राम के जरिए बहुत से तरीके हैं पैसे कमाने के जैसे आप कोई प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके या अपनी कोई खुद की सर्विस बेचकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास टैलेंट है और थोड़ा समय इंस्टाग्राम को दे सकते हैं यह जानकारी आपके लिए ही है।

Instagram se paise kaise kamaye jate hai?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास सबसे पहले तो एक अच्छा स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है, और एक अच्छा इंटरनेट नेटवर्क होना भी बहुत जरूरी है। अगर आपके पहले से ही इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप आसानी से इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते हो।

Sponsored ads post के जरिए Instagram se paise kaise kamaye?

Sponsored ads post se instagram se paise kaise kamaye

अपने Instagram account पर जब आप किसी अन्य व्यक्ति से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं या किसी कंपनी के प्रोडक्ट को शेयर करते हैं और उसके बदले में आप उस व्यक्ति या कंपनी से पैसे लेते हैं तो इस शेयर की गई पोस्ट को sponsored ads post का नाम दिया जाता है। अगर आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो आप collaboration के जरिए भी आप पैसे कमा सकते हैं। collaboration के जरिए आपको अन्य ब्रांड या किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है जिसके आप को पैसे मिलते हैं।

हमारे भारत देश में बहुत से लोग हैं जो ऐसा करके बहुत कमाई कर रहे और अच्छा पैसा छाप रहे हैं। आप जब इंस्टाग्राम को चलाते हो तो आपने देखा होगा की बहुत से लोग इन्टा पर पैड प्रमोशन(paid promotion on instagram) वाली पोस्ट या रील देखी होगी, वह सभी पोस्ट Sponsored होती है जिसके लिए जिस भी व्यक्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट होता है वह उससे पैसे लेता है और इस प्रकार से इंस्टाग्राम से पैसे कमाता है।

Sponsored ads post का example आप नीचे दी गई फोटो में देख सकते हैं। जो आपको रेड बॉक्स(Red Box) में लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, ऐसी पोस्ट के लिए ये सभी पैसे लेते हैं।

आपको सभी को जानकार हैरानी होगी की रोनाल्डो एक पोस्ट करने के लिए लगभग 26 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। लेकिन में यह भी जानता हूं की आप रोनाल्डो नहीं हो लेकिन मेरे भाई अगर आपने सही से थोड़ी भी मेहनत कर ली तो आप भी इंस्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

बहुत सारी ऐप्स हैं जो 10 हजार फॉलोअर्स होने पर भी आपको sponsorship दे सकती है, जैसे की plixo, opa, flytant इन सभी ऐप पर आपको एक account बनाना होगा और फिर आप को sponsorship के लिए अप्लाई करना होगा।

Affiliate marketing का इस्तेमाल करके Instagram se paise kaise kamaye?

Instagram के जरीए पैसे कमाने वाले तरीकों में Affiliate Marketing का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, क्योंकि इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Instagram पर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ खास नहीं करना है, इसमें आपको एक किसी भी कंपनी के affiliate मार्केटिंग के प्रोग्राम को जॉइन करना होगा और उसके लिंक को अपनी instagram account के जरिए आपको अपने पोस्ट या फिर अपनी bio में शेयर करना होगा और आपके फॉलोअर्स को बोलना होगा की आपने जिस लिंक को शेयर किया है उस पर क्लिक करके आप कोई भी प्रोडक्ट ले सकते हो। जीतने ज्यादा लोग उस लिंक से खरीददारी करेंगे उतने ही आपको कमीशन के जरिए पैसे मिलेंगे।

उदाहरण के लिए, जैसे की आप 20 हजार के सर्विस या किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हो तो आपको 30 से 40 प्रतिशत कमीशन मिलता है।

affiliate marketing se instagram se paise kamaye

यह लड़की एक लिपस्टिक की मार्केटिंग कर रही है, अगर आप भी ऐसी मार्केटिंग में शौक रखते हो तो आप AMAZON AFFILIATE, Flipkart, MEESHO जैसी ऐप को जॉइन कर सकते हो ये सभी ऐप अन्य ब्रांड से आपको ज्यादा पैसे देगी जिससे आप इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमा सकते हो।

किसी भी टैलेंट या आर्ट को बेचकर Instagram se paise kaise kamaye?

art के इस्तेमाल से instagram se paise kaise kamaye

यदि आप एक अच्छे फोटो क्लिक करने वाले हैं तो आप फोटो को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। इस में आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो क्लिक करके डालनी है और ध्यान रहे साथ में अपनी ली हुई फोटो पर वॉटरमार्क लगाना जरूरी है ताकि कोई और उसका इस्तेमाल न करें।

अगर आप आर्ट करना जानते हैं तो आप अपनी आर्ट की हुई फोटो को इंस्टाग्राम पर डालना होगा। यदि किसी भी व्यक्ति को आपकी पोस्ट की हुई फोटो पसंद आती है तो वह इसे लेने के लिए आपसे संपर्क करेगा जिससे आप उस अपनी आर्ट की हुई फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यदि आपसे daily 5-10 फोटो लेता है आप कम से कम 1500 रुपये तक कमाई कर सकते हो।

नीचे आप को एक फोटो दिखाई गई है, यह लड़की बैंगलोर की रहने वाली है यह लड़की इंस्टाग्राम पर अपने artwork के लिए मशहूर है इसका नाम kritka है, इसकी इंस्टाग्राम आईडी –@handmadeby_kg के नाम से है जो आपको नीचे फोटो में दिख जाएगी यह लड़की अपने हाथों से ये आर्ट फोटो बनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा रही है अगर आपके पास भी इस तरह का टैलेंट है तो आप भी इस तरीके से इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते हो।

Refer and Earn apps के इस्तेमाल द्वारा Instagram se paise kaise kamaye?

referral apps se instagram se paise kaise kamaye

आजकल आपने देखा होगा कि लोग आपके whatsapp और intagram ऐप पर आपको कुछ रेफर करते रहते हैं। आपको जानकर हेरानी होगी, ये सभी लोग रेफर करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं। आपको भी अगर ये सब करके पैसे कमाने हैं, तो आपको प्ले स्टोर पर ऐसी application मिलेगी जो रेफर करने के पैसे देती है। रेफर के जरिए रेफर एंड अर्न ऐप्स के जरिए आप हर रोज एक रेफर का कम से कम 200 रुपये तक कमा सकते हो। लेकिन कुछ ऐप इससे ज्यादा रुपये भी देती है। अगर आपको इस तरीके से पैसे कमाने हैं, तो आप नीचे दी गई कुछ फेमस ऐप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।

  • WINZO
  • PHONE PAY
  • GROWW
  • GOOGLE PAY
  • MPL

Also Read: online dollar kaise kamaye

Conclusion-Instagram se paise kaise kamaye

मैं आशा करता हूँ कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी, जो कि Instagram se paise kaise kamaye के बारे में है, से संतुष्ट होंगे। इस आर्टिकल में हमने Affiliate marketing, Sponsored ads post, refer and earn apps और talent and art के जरीए instagram se paise kaise kamaye बारे में बताया है।

इस आर्टिकल में जो भी जानकारी है, उस पर अच्छी तरह से research की गई है। इस आर्टिकल में instagram से पैसे कमाने के तरीकों का इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे हैं और हजारों, लाखों में पैसा कमा रहे हैं। आप भी इस लेख में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करें। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment