लड़कियों के लिए सबसे उम्दा नौकरी, बिना एक्सपीरिएंस पैसे कमाने का तरीका

घर बैठे काम कैसे करें? एक्सपीरिएंस न होने के कारण नाकामयाबी का सामना करना पड़ रहा है? जानिए ऐसी work from home jobs for female without experience जिन्हें करने के लिए ज्यादा अनुभव की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स(online platforms) जिनके जरिए एक्सपीरिएंस(experience) वाली नौकरी भी बिना किसी अनुभव के शुरू की जा सकती है।

हर कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए बेहतर कर्मचारियों की तलाश में रहती है जिस कारण बिना किसी अनुभव वाले उम्मीदवार को नौकरी खोजने में दिक्कत होती है। यदि कंपनी बिना अनुभव वालों को काम दे भी दे तो उन्हें सारा काम सिखाने के लिए किसी अनुभवी की जरूरत पड़ती है जिससे कंपनी का काम धीरे हो जाता है और उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है।

इस नुकसान से बचने के लिए लगभग सभी कंपनियां ऐसे लोगों को नौकरी देती है जिन्होंने पहले किसी कंपनी में काम कर रखा हो। काम से जुड़ी सारी जानकारी पता होने से उम्मीदवार को काम सिखाने में ज्यादा मेहनत और समय नहीं लगता। ऐसी स्थिती में एक ही रास्ता बचता है, वह नौकरी करें जिसमें किसी भी प्रकार के एक्सपीरिएंस की जरूरत नहीं होती या फिर जिस नौकरी में ज्यादा कुछ सिखने की जरूरत नहीं होती।

यह लेख ऐसी ही नौकरियों की जानकारी के लिए लिखा गया है जिससे अनुभवहीन उम्मीदवारों को नौकरी ढूंढ़ने में सहायता मिल सके। तो कौन सी नौकरी है जिसे बिना किसी अनुभव के किया जा सकता है, आइए जानें…

किस नौकरी को बिना किसी एक्सपीरिएंस के किया जा सकता है?

कुछ नौकरियां ऐसी होती हैं जिनमें सीखने में आपको ज्यादा समय नहीं लगता या फिर उन्हें सीखने के साथ-साथ भी आप काम कर सकती हैं। इन नौकरियों को आप अपने घर बैठे भी कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी work from home jobs जिनकी शुरुआत करने के लिए आपको experience की जरूरत नहीं होगी।

Content Writing

content writing work from home jobs for female without experience

कंटेंट राइटिंग(Content writing) एक बहुत ही आसान काम है जिसे शुरू करने के लिए बस टाइपिंग(typing) आनी चाहिए। इंग्लिश में कंटेंट लिखने के लिए इंग्लिश बढ़िया होनी चाहिए और हिंदी में कंटेंट लिखना है तो हिंदी में पकड़ अच्छी होनी चाहिए।

कंटेंट राइटिंग में करियर की शुरूआत करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स सबसे बेहतर ऑप्शन होते है क्योंकि यहां पर किसी से एक्सपीरिएंस के आधार पर काम नहीं कराया जाता। यदि किसी को काम बढ़िया आता है तो उसे ही काम मिलता है, इसमें अपनी मर्जी से भी काम चुन सकते हैं।

Online platforms for content writing jobs

Upwork, Fiverr और Freelancer कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं जहां पर लगभग हर प्रकार की नौकरी मिल जाएगी क्योंकि इन प्लेटफॉर्म्स को सिर्फ नौकरी खोजने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। ऐसा प्लेटफॉर्म, जहां कोई भी नौकरी आराम से कर सकें और बार-बार किसी अन्य साइट पर न जाना पड़े, की तलाश करने वालों के लिए यह अच्छे साबित हो सकते हैं।

परंतु किसी ऐसे प्लेटफॉर्म पर नौकरी करनी हैं जहां सिर्फ कंटेंट लिखने के लिए नौकरियां दिखाई दें, तो इन प्लेटफॉर्म्स की मदद ली जा सकती हैं।

IMPORTANT NOTE: एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर की नौकरी करने के लिए कुछ और चीजें भी सीखनी पड़ सकती हैं। जैसे की ऑन पेज एसईओ(On-page SEO), कीवर्ड रिसर्च(Keywords research) करना इत्यादि। इसके साथ एक्सपीरिएंस की भी जरूरत हो सकती है।

Social Media Management

Social Media Management work from home jobs for female without experience

सोशल मीडिया वर्तमान समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स हैं। इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल फेमस होने और मनोरंजन करने के लिए होता है, कुछ लोग इन प्लेटफॉर्म्स का सही इस्तेमाल करके पैसे भी कमा रहे हैं। जिस वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी नौकरी की जा सकती हैं।

अगर आप सोशल मीडिया अकाउंट को कैसे मेंटेन किया जाता है, कैसे followers और views बढ़ाए जाते हैं, कैसा कंटेंट बनाएं कि ज्यादा से ज्यादा लोग तक आपका अकाउंट पहुंच सके, ये सब जानती हैं, तो आप सोशल मीडिया manager की नौकरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको किसी Influencer से बात करनी होगी या फिर आप Upwork, LinkedIn, Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी इस नौकरी को ढूंढ सकती हैं।

Data Entry

Data Entry work from home jobs for female without experience

वैसे तो data entry एक बहुत बड़ा topic है और इसमें बहुत सारे काम होते हैं, लेकिन data entry की हर एक नौकरी में एक काम common है जो कि है data input का और data update का, तो अगर आप किसी भी प्रकार की data entry की नौकरी करना चाहती हैं, तो आपको data input और update करना आना चाहिए और आपको बिना किसी अनुभव के भी यह नौकरी आसानी से मिल जाएगी।

अगर आप यह नौकरी अपने घर पर बैठकर करना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको बहुत सारे online platforms मिल जाएंगे जहां कंपनियां अपना काम कराने के लिए freelancers की मदद लेती हैं ताकि उन्हें extra staff रखने की जरूरत भी ना पड़े और उनका काम भी हो जाए। तो अगर आप भी एक freelancer की तरह यह नौकरी करना चाहती हैं, तो आप Upwork, Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह नौकरी कर सकती हैं।

लेकिन अगर आप इसी नौकरी से जुड़ा कोई प्लेटफॉर्म खोज रही हैं, तो आप Mturk, ClickWorker, Rev जैसे प्लेटफॉर्म्स की सहायता ले सकती हैं और अपने घर से इस नौकरी को कर सकती हैं।

Transcript Writing

Transcript Writing work from home jobs for female without experience

देखा जाए तो यह data entry का ही एक हिस्सा है, लेकिन data entry की शुरुआत करने में आपको अगर सिर्फ typing की जरूरत पड़ती है, तो transcript writing का काम करने के लिए आपको कुछ भाषाएं सिखने की भी जरूरत पड़ सकती हैं। खासकर दो भाषाएं English और Hindi क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा इन्हीं दो में से किसी एक भाषा का इस्तेमाल होता है।

Transcript writer की नौकरी में आपको किसी video या audio को सुनकर उसमें क्या लिखा गया है, उसके बारे में लिखना होता है ताकि उसे देखने या सुनने वाला अगर समझ न पाए, तो वह transcript पढ़कर उसे समझ सके। इस नौकरी को भी आप Upwork, Fiverr, Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कर सकती हैं और अगर आप सिर्फ इसी नौकरी से जुड़ा कोई प्लेटफॉर्म खोजना चाहती हैं, तो आप Rev, TranscribeMe, GoTranscript, Scribie पर यह नौकरी ढूंढ सकती हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल, जो कि “Work from Home Jobs for Female Without Experience” पर लिखा गया है, पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ ऐसी बेहतरीन नौकरियाँ बताई हैं जिनके जरीए आप वर्क फ्रॉम होम कर सकती हैं और अपने परिवार के साथ रहते हुए पैसे कमा सकती हैं। साथ ही, हमने कुछ प्लेटफॉर्म्स बताए हैं जहाँ आप किसी भी प्रकार की नौकरी कर सकती हैं। इसके साथ ही, नौकरी से जुड़े कुछ प्लेटफॉर्म्स के बारे में भी हमने इसी लेख में बात की है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें ताकि आपके दोस्त या रिश्तेदार जो नौकरी की तलाश में हैं, पैसे कमा सकें।

Leave a Comment